हालात

हरियाणा के स्कूलों में विंटर वेकेशन की घोषणा, 1 से 15 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

हरियाणा में लगातार सर्दी का प्रकोप बढ़ रहा है, जिसे देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां की गई है। पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में तापमान गिरने लगा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

हरियाणा सरकार ने बढ़ती सर्दी के बीच स्कूलों में विंटर वेकेशन की घोषणा कर दी है। सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, 1 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे।

Published: undefined

हरियाणा में लगातार सर्दी का प्रकोप बढ़ रहा है, जिसे देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां की गई है। पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में तापमान गिरने लगा है। शतलहर की मार भी पड़ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में प्रदेश में ठंड और बढ़ने की संभावना है।

Published: undefined

मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के दौरान उत्तर और उत्तर पूर्वी राज्यों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक, अगले तीन दिनों के दौरान हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में सुबह के समय घने कोहरे छाए रहने की संभावना है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined