हालात

जोशीमठ को लेकर एक और चौंकाने वाला खुलासा, 2018 से हर साल 10 CM धंसा, सैटेलाइट इमेज ने खोले राज

इसरो सैटेलाइट इमेज के अनुसार, युनिट-ए में नामित शहर के पूर्वी हिस्से में प्रति वर्ष 10 सेमी का अधिकतम धंसाव देखा गया। इसके बाद पश्चिमी भाग यानी युनिट-बी के रूप में नामित शहर हैं, जहां 3 सेमी का वार्षिक धंसाव देखने को मिला है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

पूर्वी जोशीमठ को लेकर एक और चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। हर साल लगभग 10 सेमी धंसा है। साल 2018 और 2022 के बीच जोशीमठ की इसरो सैटेलाइट इमेज ने ये राज खोले है। इस रिपोर्ट से पता चलता है कि पिछले चार सालों में अधिकतम फिसलन (या धंसाव) देखा गया है।

Published: undefined

इसरो सैटेलाइट इमेज के अनुसार, युनिट-ए में नामित शहर के पूर्वी हिस्से में प्रति वर्ष 10 सेमी का अधिकतम धंसाव देखा गया। इसके बाद पश्चिमी भाग यानी युनिट-बी के रूप में नामित शहर हैं, जहां 3 सेमी का वार्षिक धंसाव देखने को मिला है।

Published: undefined

विश्लेषण में कहा गया है कि 22 दिसंबर के बाद से जोशीमठ शहर के पूर्वी, पश्चिमी और निचले हिस्सों में धंसने की गति तेज हो गई है, लेकिन तब से शहर कितना डूबा है, इसका कोई आंकड़ा नहीं दिया है।

Published: undefined

गौरतलब है कि जोशीमठ में लगातार बढ़ रहे भू-धंसाव से अब स्थिति बेहद गंभीर होती जा रही है। यहां जांच करने आए वैज्ञानिक भी अब सुरक्षित नही हैं। जिस जीएमवीएन के गेस्ट हाउस में वैज्ञानिक रुके थे, उसमें दरारें आ गई हैं। यह गेस्ट हाउस भी अब भू-धंसाव की जद में आ गया है।

भू-धंसाव को लेकर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चमोली द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार जोशीमठ नगर क्षेत्र के 9 वार्ड में 849 भवन प्रभावित हुए हैं। इसमें से 181 भवन ऐसे हैं जिनको असुरक्षित जोन के अंतर्गत रखा गया है। सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन द्वारा अब तक 258 परिवारों के 865 व्यक्तियों को विभिन्न सुरक्षित स्थानों पर अस्थायी रूप से विस्थापित किया गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined