
दिल्ली के बाद बिहार में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, सोमवार सुबह 8:02 बजे 4.0 तीव्रता का भूकंप आया। बिहार में भी आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई, जबकि इसका केंद्र सीवान जिले में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे स्थित था। उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भूकंप महसूस किया गया। दिल्ली में झटके इतने तेज थे कि लोगों की नींद टूट गई। सुबह 5.36 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए और लोग घरों से बाहर निकल आए।
Published: undefined
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मथुरा, मुरादाबाद और आगरा तक भूकंप महसूस किया गया। वहीं, राजस्थान के अलवर में भी भूकंप के झटके महसूस हुए। दिल्ली से सटे हरियाणा के कुरुक्षेत्र, हिसार, कैथल में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
Published: undefined
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मौजूद एक यात्री का कहना है कि वह वेटिंग रूम में बैठा अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहा था। तभी तेज आवाज आई और धरती हिलने लगी। ऐसा लगा कि कोई ट्रेन या ब्रिज गिर गया है। लोग उठकर भागने लगे। गौरतलब है कि दिल्ली रेलवे स्टेशन में हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद यात्रियों के अंदर डर है। इसी वजह से भूकंप के चलते फिर से लोग भागने लगे।
एक अन्य यात्री ने कहा "हमें ऐसा लगा जैसे कोई रेलगाड़ी जमीन के नीचे चल रही हो। सब कुछ हिल रहा था।"
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined