हालात

हैदराबाद: जमीन से हजारों फीट ऊपर आसमान में इंडिगो की फ्लाइट में आई खराबी, 137 यात्रियों की अटकी सांसें

इंडिगो की फ्लाइट 6E897 सुबह 5 बजकर 10 मिनट पर रवाना हुई थी, फ्लाइट में कुल 137 लोग सवार थे। सभी यात्रियों के लिए दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था करने की घोषणा की गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बेंगलुरु से वाराणसी जाने वाली इंडिगो फ्लाइट की हैदराबाद के शमशाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। जानकारी के मुताबिक तकनीकी दिक्कतों के कारण विमान को आपात स्थिति में उतारना पड़ा।

बताया जा रहा है कि इंडिगो की फ्लाइट 6E897 सुबह 5 बजकर 10 मिनट पर रवाना हुई थी, फ्लाइट में कुल 137 लोग सवार थे। सभी यात्रियों के लिए दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था करने की घोषणा की गई।

Published: undefined

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने बताया कि सभी 137 यात्री सुरक्षित हैं। फ्लाइट ने बेंगलुरु से वाराणसी के लिए उड़ान भरी थी। इससे पहले 1 अप्रैल को दिल्ली से दुबई के लिए उड़ान भरने के बाद एक कार्गो प्लेन से एक पक्षी टकरा गया। इसके बाद अलर्ट जारी कर उसे वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा गया था। जांच के दौरान पता चला कि पक्षी के टकराने से प्लेन की विंडशील्ड में दरार आ गई थी। हालांकि, कुछ देर बाद प्लेन ने दोबारा उड़ान भरी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined