हालात

भीमा कोरेगांव केस: अदालत में फरेरा का पुलिस पर आरोप, पूछताछ के दौरान पुलिस ने की पिटाई

पुणे सेशंस कोर्ट ने भीमा कोरेगांव हिंसा में अरुण फरेरा, वेरनन गोंजाल्विस और सुधा भारद्वाज को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी और तीनों को नजरबंद रखा गया था।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  अरुण फरेरा, वेरनन गोंजाल्विस और सुधा भारद्वाज

भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में पुणे सेशन कोर्ट में सुनवाई के दौरान अरुण फरेरा ने पुलिस पर हिरासत में पीटने का आरोप लगाया है। अरुण फेरेरा ने कोर्ट से कहा कि पूछताछ के दौरान उन्हें पीटा गया। उन्होंने बताया कि 4 नवंबर को पूछताछ के दौरान 8 से 10 बार पुलिस अधिकारियों ने थप्पड़ मारा था जिसकी वजह से उनकी तबियत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहीं कोर्ट ने सुधा भारद्वाज, अरुण फरेरा और वेरनन गोंजाल्विस को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी और तीनों को नजरबंद रखा गया था।

Published: undefined

बता दें कि महाराष्ट्र पुलिस ने पांच कार्यकर्ताओं में से वरवर राव, अरुण फरेरा, वेरनन गोंजाल्विस , सुधा भारद्वाज और गौतम नवलखा को कोरेगांव भीमा हिंसा मामले में 28 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद से सभी पांचों कार्यकर्ताओं को नजरबंद रखा गया था। हालांकि गौतम नवलखा को दिल्ली हाई कोर्ट ने रिहा कर दिया था।

2 नवंबर को हुई सुनवाई के दौरान पुणे पुलिस की ओर से दर्ज मामलों को रद्द करने की मांग को लेकर गौतम नवलखा, प्रोफेसर आनंद और स्वामी ने हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी। हाई कोर्ट ने कहा था, “मामले से संबंधित कई याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में लंबित हैं। इसलिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश का इंतजार करना होगा।” मामले की अगली सुनवाई 21 नवंबर को होनी है।

Published: undefined

बता दें कि 1 जनवरी 2018 को महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव में बड़े पैमाने पर जातीय हिंसा फैली थी। इस मामले की जांच के दौरान पुणे पुलिस ने 28 अगस्त को 5 सामाजिक कार्यकर्ताओं गौतम नवलखा, सुधा भारद्वाज, वेरनन गोंजाल्विस, वरवरा राव और अरुण फरेरा को देश के अलग-अलग शहरों से गिरफ्तार किया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: हम बिहार में खुलेआम हो रही इस 'वोट चोरी' के खिलाफ आपके साथ खड़े, संसद से सड़क तक लड़ेंगे- कांग्रेस

  • ,
  • असम में सीमेंट कंपनी को 3,000 बीघा जमीन आवंटित करने पर हाईकोर्ट हैरान, पूछा- क्या यह मजाक है

  • ,
  • वोट चोरी संविधान पर आक्रमण, 'इंडिया' की सरकार बनी तो तीनों चुनाव आयुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे: राहुल गांधी

  • ,
  • दुनिया की खबरें: जेलेंस्की शीर्ष यूरोपीय नेताओं के साथ ट्रंप से मिलने पहुंचे और पाक में बारिश से 657 लोगों की मौत

  • ,
  • ममता बनर्जी ने प्रवासी मजदूरों के पुनर्वास के लिए योजना शुरू की, रोजगार मिलने तक 5000 रुपये हर माह देगी सरकार