कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर संविधान को खत्म करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन उसके इस प्रयास को विफल कर देगा। बिहार में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने लोकसभा चुनाव में 370 से अधिक सीट जीतने के बीजेपी के दावे पर पर कहा, ‘‘उनकी संख्या 150 से आगे नहीं जाएगी।’’
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘इंडिया गठबंधन लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए लड़ रहा है जिसे बीजेपी-आरएसएस खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।’’
Published: undefined
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘‘देश के गरीबों, दलितों और आदिवासियों को जो कुछ भी मिला है, वह संविधान के कारण है। अगर संविधान को खत्म कर दिया गया, तो सभी चीजें खत्म हो जाएंगी।’’
उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार पर अत्यधिक अमीरों की समर्थक होने का आरोप लगाते हुए दावा किया, ‘‘उनके शासन में केवल 22 लोगों के पास 70 प्रतिशत आबादी के बराबर संपत्ति है। हम इसे बदलना चाहते हैं।’’
Published: undefined
राहुल गांधी कांग्रेस द्वारा अपने घोषणापत्र में किए गए वादों का जिक्र करते हुए कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार पाने के अधिकार के तहत अप्रेंटिसशिप करने वालों को एक लाख रुपये और प्रत्येक महीने 8,500 रुपये प्रदान किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इसके तहत पहले साल अच्छा काम करने पर स्थायी नौकरी मिलेगी जिससे देश को एक प्रशिक्षित कार्य बल मिलेगा। राहुल गांधी ने कहा कि उनकी सरकार बनने पर अग्निवीर योजना को खत्म कर सेना में पुरानी भर्ती व्यवस्था को लागू किया जाएगा तथा मोदी सरकार द्वारा किसानों के खिलाफ लाए गए गलत कानून को रद्द कर उनके उत्पाद के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया जाएगा और किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा।
Published: undefined
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र में उनकी सरकार बनने पर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की जाएगी, जीएसटी में बदलाव किया जाएगा, आशा और आंगनबाड़ी सेविकाओं को मिलने वाले मानदेय को दोगुना कर दिया जाएगा तथा मजदूरों के लिए प्रतिदिन की मजदूरी 400 रुपये तय की जाएगी।
उन्होंने इस अवसर पर लोगों से भागलपुर, किशनगंज और कटिहार से कांग्रेस उम्मीदवार अजित शर्मा, तारिक अनवर और मोहम्मद जावेद और बांका और पूर्णिया से सहयोगी दल राजद के प्रत्याशियों जयप्रकाश यादव एवं बीमा भारती को अपना समर्थन देकर केंद्र में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनाने की अपील की।
(पीटीआई के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined