भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की एक टीम गुरुवार को संभल में शाही जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई और मरम्मत कार्य से पहले माप लेने और आकलन के लिए पहुंची। शाही जामा मस्जिद समिति के अध्यक्ष जफर अली ने संवाददाताओं को बताया कि मेरठ से एएसआई की टीम कार्य के दायरे का निर्धारण करने और अनुमान तैयार करने के लिए सर्वेक्षण कर रही है।
Published: undefined
जफर अली ने कहा, ‘‘हम टीम के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं और कोई समस्या नहीं है। रंगाई-पुताई का काम जल्द शुरू हो जाएगा। उन्होंने माप ले लिया है और मंजूरी के बाद काम शुरू हो जाएगा।’’ अली ने बताया कि अगर गुरुवार को ही मंजूरी मिल जाती है तो रंगाई-पुताई का काम तुरंत शुरू हो सकता है। हालांकि, अगर मंजूरी मिलने में कोई देरी होती है तो इसे होली बाद शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कितने क्षेत्र में रंगाई पुताई होगी, यह देखा जा रहा है।
Published: undefined
मस्जिद समिति एएसआई के संरक्षण और दिशा-निर्देशों के तहत पेंटिंग के काम की देखरेख करेगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संभल स्थित जामा मस्जिद की बाहरी दीवार की रंगाई-पुताई की इजाजत दी है। बुधवार को संबद्ध पक्षों को सुनने के बाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल ने बुधवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को मस्जिद की बाहरी दीवार की पुताई और लाइट लगाने का काम एक सप्ताह में पूरा करने का निर्देश दिया।
Published: undefined
पिछले साल 24 नवंबर को अदालत के आदेश पर शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन के दौरान संभल में हिंसा भड़क उठी थी। विरोध प्रदर्शन स्थानीय निवासियों और पुलिस के बीच हिंसक झड़पों में बदल गया। अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस और भीड़ नियंत्रण उपायों का इस्तेमाल किया। हिंसा के परिणामस्वरूप चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए थे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined