हालात

असम 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है, वहीं सभी वर्ग में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत पिछले साल की तुलना में कम रहा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया Admin

असम राज्य बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। ऑफिशियल वेबसाइट्स ahsec.assam.gov.in और assamresult.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है, वहीं सभी वर्ग में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत पिछले साल की तुलना में कम रहा।

असम राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड (एएसएसईबी) का गठन पिछले साल दो पूर्ववर्ती इकाइयों के विलय के बाद हुआ था, जो कक्षा 10वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करती थीं। बोर्ड ने परीक्षा फरवरी-मार्च में आयोजित की थी।

Published: undefined

कला वर्ग में उत्तीर्ण प्रतिशत 81.03 रहा, जो पिछले साल के 88.36 प्रतिशत से कम है। इस वर्ग में सबसे ज़्यादा अभ्यर्थी थे। वहीं विज्ञान में, 84.88 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की, जबकि 2024 में यह 89.88 प्रतिशत था।

वाणिज्य वर्ग में सफल अभ्यर्थियों का प्रतिशत 82.18 प्रतिशत रहा, जो पिछले वर्ष के 87.66 प्रतिशत से कम है। कला वर्ग में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 82.95 प्रतिशत, विज्ञान वर्ग में 85.54 प्रतिशत और वाणिज्य वर्ग में 82.40 प्रतिशत रहा। लड़कों का कला, विज्ञान और वाणिज्य में उत्तीर्ण प्रतिशत क्रमशः 78.4, 84.39 और 82.08 प्रतिशत रहा।

Published: undefined

मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सफल छात्रों को बधाई दी और जो सफल नहीं हो पाए, उनसे और अधिक मेहनत करने का आग्रह किया।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘सभी छात्रों को बधाई जिन्होंने एचएस परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है। आपकी ईमानदारी और कड़ी मेहनत रंग लायी है और मैं आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग इस बार सफल नहीं हो पाए, उन्हें याद रखना चाहिए कि आप फिर से प्रयास करके अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।’’

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined