हालात

सावधान! देश में बेलगाम हो रहा कोरोना, 24 घंटे में 6 हजार से ज्यादा नए केस मिले, संक्रमितों की संख्या 28 हजार के पार

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,050 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी अवधि में 3,320 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए। इसके साथ ही महामारी से उभरने वालों की कुल संख्या 4,41,85,858 हो गई है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

देश में लगातार कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। ऐसे में आपको सावधान रहने की जरूरत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,050 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी अवधि में 3,320 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए। इसके साथ ही महामारी से उभरने वालों की कुल संख्या 4,41,85,858 हो गई है। रिकवरी रेट फिलहाल 98.75 फीसदी है।

Published: 07 Apr 2023, 12:41 PM IST

डेली पॉजिटिविटी रेट 3.39 प्रतिशत है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 3.02 प्रतिशत है। वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 28,303 है। इसी अवधि में 1,78,533 कोरोना टेस्ट किए गए। जिसके चलते अभी तक कुल मिलाकर 92.25 करोड़ कोविड टेस्ट किए गए। पिछले 24 घंटों में कुल 2,334 वैक्सीन की डोज दी गई हैं, जिससे वैक्सीनेशन की कुल संख्या 220.66 करोड़ हो गई है।

Published: 07 Apr 2023, 12:41 PM IST

इससे पहले गुरुवार को देश में कोरोना के 5 हजार 335 नए मामले सामने आए थे। यह आंकड़ा बुधवार से 20 फीसदी ज्यादा था। आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को दर्ज होने वाला यह आंकड़ा पिछले 6 महीनों में सबसे ज्यादा था। वहीं, इस दौरान 6 लोगों की मौत हो गई। कोरोना के अधिकतर मामले दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक में दर्ज किए जा रह हैं।

Published: 07 Apr 2023, 12:41 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 07 Apr 2023, 12:41 PM IST