समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान को गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने रामपुर स्थित 'क्वालिटी बार' पर अवैध कब्जे के मामले में उनकी जमानत याचिका मंजूर कर ली है।
यह आदेश जस्टिस समीर जैन की एकल पीठ ने दिया। मामले में दोनों पक्षों की बहस पूरी होने के बाद कोर्ट ने 21 अगस्त को फैसला सुरक्षित रख लिया था, जिसे अब सुनाया गया है।
Published: undefined
गौरतलब है कि आजम खान पिछले दो साल से अधिक समय से सीतापुर जेल में बंद हैं। उन पर रामपुर और मुरादाबाद में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से दो में उन्हें सजा भी सुनाई जा चुकी है। इन मामलों की सुनवाई अलग-अलग अदालतों में जारी है।
क्वालिटी बार से जुड़ा मामला वर्ष 2019 में दर्ज किया गया था, लेकिन 2024 में आजम खान को अभियुक्त बनाया गया। आरोप है कि मंत्री रहते हुए उन्होंने अपने पद और प्रभाव का दुरुपयोग कर जमीन पर अवैध कब्जा किया। उस समय वे उत्तर प्रदेश सरकार में नगर विकास मंत्री थे।
Published: undefined
हाईकोर्ट के इस फैसले को आजम खान और समाजवादी पार्टी के लिए एक बड़ी कानूनी राहत माना जा रहा है। हालांकि, अन्य मामलों में सुनवाई जारी रहने के चलते उनकी रिहाई पर अंतिम फैसला अन्य अदालती आदेशों पर निर्भर करेगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined