हालात

'बच के रहना रे बाबा, बच के रहना रे...', आसियान सम्मेलन में PM मोदी के मलयेशिया नहीं जाने पर कांग्रेस का तंज

जयराम रमेश ने कहा कि वे (पीएम मोदी) राष्ट्रपति ट्रंप के सामने खड़े होकर बातचीत करने से बचना चाह रहे हैं।" रमेश ने यह भी दावा किया कि इसी कारण प्रधानमंत्री ने कुछ हफ्ते पहले मिस्र में बुलाए गए गाजा शांति शिखर सम्मेलन का निमंत्रण ठुकरा दिया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मलेशिया के कुआलालंपुर में आयोजित होने वाले 47वां ASEAN (आसियान) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए वहां नहीं जाने पर तंज कसा है। जयराम रमेश ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का यह फैसला उन्हें कई वैश्विक नेताओं से मिलने और खुद को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पेश करने के मौके से वंचित कर देगा।

Published: undefined

जयराम रमेश ने क्या कहा?

जयराम रमेश ने लिखा कि पहले कई अटकलें थीं कि प्रधानमंत्री सम्मेलन में जाएंगे या नहीं, लेकिन अब साफ हो गया है कि वे नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा, "वे (पीएम मोदी) राष्ट्रपति ट्रंप के सामने खड़े होकर बातचीत करने से बचना चाह रहे हैं।" रमेश ने यह भी दावा किया कि इसी कारण प्रधानमंत्री ने कुछ हफ्ते पहले मिस्र में बुलाए गए गाजा शांति शिखर सम्मेलन का निमंत्रण ठुकरा दिया था।

Published: undefined

जयराम रमेश का तंज

जयराम रमेश ने तंज कसते हुए कहा, "सोशल मीडिया पर किसी नेता की तारीफ करना अलग बात है और उस नेता के साथ आमने-सामने बैठना अलग बात है। खासकर जब वह कई विवादास्पद बयान दे चुका हो।" उन्होंने आगे व्यंग्य में पुराने बॉलीवुड गीत के बोल उद्धृत किए: “बच के रहना रे बाबा, बच के रहना।"

Published: undefined

पीएम मोदी सम्मेलन में नहीं जा रहे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया है कि वह आसियान सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मलेशिया नहीं जा रहे हैं। वह वर्चुअली इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म एक्स पर लिखा, "मेरे प्रिय मित्र, मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के साथ गर्मजोशी भरी बातचीत हुई। मैंने उन्हें मलेशिया की आसियान अध्यक्षता पर बधाई दी और आगामी सम्मेलनों की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। मैं आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में वर्चुअली शामिल होने और आसियान-भारत व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की उम्मीद करता हूं।"

Published: undefined

कुआलालंपुर में है सम्मेलन

मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में 47वां ASEAN (आसियान) शिखर सम्मेलन 26–28 अक्टूबर 2025 को आयोजित होने जा रहा है। इस सम्मेलन में दुनिया के कई प्रमुख नेताओं के आने की संभावना है। खबरों के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उपस्थिति भी प्रस्तावित है। जयराम रमेश ने अपने पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे क्योंकि वे ट्रंप के सामने नहीं आना चाहते।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined