नेशनल एयरो स्पेस लेबोरेटरी के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर शालिग्राम जे मुरलीधर ने शुक्रवार को कहा कि अहमदाबाद विमान हादसे की एक वजह खराब ईंधन भी हो सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह सिर्फ कयास है, हादसे की असली वजह एफडीआर डेटा और ब्लैक बॉक्स से ही पता चलेगी।
Published: undefined
आईएएनएस से बातचीत करते हुए शालिग्राम ने बताया कि अहमदाबाद में हादसे का शिकार हुआ विमान उड़ान भरने के कुछ सेकंड्स के बाद ही गिर गया था। ऐसे में एक संभावना यह भी बनती है कि इस विमान में उपयोग हुआ ईंधन शायद दूषित या खराब हो। उन्होंने आगे कहा कि खराब ईंधन ने शुरू में विमान को पावर दे दी, लेकिन जब उड़ान के समय अधिक पावर की आवश्यकता हुई तो वह देने में असफल रहा।
Published: undefined
शालिग्राम ने बताया कि ईंधन खराब किसी भी कारण से हो सकता है जैसे पानी के साथ मिक्स होना आदि। उन्होंने आगे कहा कि हादसे की असली वजह ब्लैक बॉक्स डेटा और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (एफडीआर) से ही पता लगेगी, इसमें विमान से जुड़ी सभी जानकारियां होती हैं। एविएशन एक्सपर्ट ने कहा कि एफडीआर से आपको पता लगेगा कि विमान की सेटिंग क्या थी और वो कैसे चल रहा था।
Published: undefined
वहीं, ब्लैक बॉक्स के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा वास्तव में यह एक जादुई बॉक्स है। यह एक एक्स-रे मशीन की तरह है, जिससे गुजरने वाला व्यक्ति पूरी तरह से उजागर हो जाता है। इंजन शुरू होने से लेकर इंजन बंद होने तक हजारों पैरामीटर होते हैं, जो ब्लैक बॉक्स में दर्ज किए जाते हैं।
Published: undefined
एक अन्य एविएशन एक्सपर्ट संजय लजार ने कहा, "यह एक बेहद दुखद और दिल दहला देने वाली घटना है। मैं इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।" उन्होंने आगे कहा, "विमान टेकऑफ के जो वीडियो सामने आए हैं, उनके आधार पर यह स्पष्ट होता है कि उड़ान भरते ही पायलट ने 'मेडे कॉल' दी थी, जो एक आपातकालीन संकेत होता है। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि विमान में इंजन फेल हुआ था या फिर बड़े पैमाने पर बर्ड हिट (पक्षियों से टकराव) की स्थिति बनी थी।"
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined