हालात

अंबाला के बरनाला में ईसाई समाज के लोगों से भिड़े बजरंग दल के कार्यकर्ता, धर्मांतरण का आरोप लगा किया हंगामा

बरनाला गांव में एक किराए के कमरे में ईसाई समाज के लोग बीते तीन साल से प्रार्थना कर रहे हैं। इसकी जानकारी बजरंग दल के सदस्यों को मिली तो वह गांव में पहुंचे और ईसाई समाज के लोगों पर जबरन धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे और मारपीट की।

अंबाला के बरनाला में ईसाई समाज के लोगों से भिड़े बजरंग दल के कार्यकर्ता, धर्मांतरण का आरोप लगा किया हंगामा
अंबाला के बरनाला में ईसाई समाज के लोगों से भिड़े बजरंग दल के कार्यकर्ता, धर्मांतरण का आरोप लगा किया हंगामा  फोटोः IANS

हरियाणा के अंबाला के गांव बरनाला में रविवार को बजरंग दल और ईसाई समाज के लोगों के बीच टकराव हो गया। बताया जा रहा है कि बरनाला में किराए के एक मकान में ईसाई समाज के लोग इकट्ठा होकर प्रार्थना सभा कर रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर बजरंग दल के लोग पहुंच गए और धर्मांतरण का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर बवाल हो गया। मामले की सूचना मिलने के बाद अंबाला पुलिस मौके पर पहुंची और बीच-बचाव किया।

Published: undefined

रिपोर्ट के अनुसार, बरनाला गांव में एक किराए के कमरे में ईसाई समाज के लोग बीते तीन साल से प्रार्थना कर रहे हैं। इसकी जानकारी बजरंग दल के सदस्यों को मिली तो वह गांव में पहुंचे और ईसाई समाज के लोगों पर जबरन धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। दोनों पक्षों की तरफ से आरोप प्रत्यारोप के दौरान माहौल गर्म हो गया और दोनों ने एक दुसरे पर हमला कर दिया। कई लोगों को चोट भी पहुंची है।

Published: undefined

थाना पंजोखरा के एसएचओ ने मीडिया को बताया कि हमें सूचना मिली की बरनाला में झगड़ा हो रहा है। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वहां पर विक्रम है जो क्रिश्चियन है, इन्होंने तीन साल से किराये पर एक कमरा ले रखा है। ईसाई समाज के लोग वहां प्रार्थना करते हैं। प्रार्थना की जानकारी होने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने ईसाई समाज के लोगों से कहा कि यहां पर धर्म परिवर्तन का कार्य न करें। इस दौरान उनकी आपस में कहा सुनी हुई और दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। दोनों ही पक्षों की तरफ से शिकायत दी गई है। पुलिस जांच कर मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Published: undefined

बजरंग दल के कार्यकर्ता ने बताया कि बरनाला में लंबे समय से धर्मांतरण का कार्य चल रहा था। इसकी सूचना मिलने पर हमारी टीम पता करने के लिए मौके पर पहुंची। वहां, टीम ने मौके पर देखा कि पाखंड द्वारा धर्मांतरण का कार्य किया जा रहा था। हमने कहा कि आप लालच देकर धर्मांतरण क्यों करा रहे हो, जबकि तुम में से भी कोई ईसाई नहीं है, तुम भी हिंदू हो। इतनी बात कही तो इन्होंने गाली गलौज करना शुरू कर दिया और हमला कर दिया। इस दौरान हमारे एक कार्यकर्ता को सिर में गहरी चोट आई है, जिसका मेडिकल कराया है। एसएचओ को हमने इस मामले की शिकायत दे दी है।

Published: undefined

विक्रम एलियाजर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं बरनाला में करीब चार साल से चर्च लगा रहा हूं। आज तक कोई ऐसी बात नहीं हुई। आज सुबह 11.30 बजे के आसपास कुछ शरारती तत्व आते हैं और जय श्री राम के नारे लगाना शुरू कर देते हैं। हमारे कुछ लोगों ने उनसे जाकर पूछा कि आपको क्या दिक्कत है। तो उन्होंने आरोप लगाया कि यहां धर्म परिवर्तन का कार्य चल रहा है, इसे हम नहीं होने देंगे। हमने उनसे कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है। तो उन्होंने हमला करना शुरू कर दिया। हमारे कुछ भाइयों के सिर पर चोट लगी है और कई बहनों के हाथ टूटे हैं। कुछ बच्चों के सिर पर भी चोट लगी है। घायलों का मेडिकल कराया गया है। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। विक्रम एलियाजर ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की अपील की है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined