हालात

बरेली विवादः मौलाना तौकीर रजा गिरफ्तार, अब तक 8 लोग भेजे गए जेल, कुल 10 एफआईआर दर्ज

डीआईजी अजय साहनी ने बताया कि मामले में तौकीर रजा की भूमिका को देखते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उन्होंने कहा कि अभी तक सामने आए तख्तों के आधार पर पता चला है कि इसमें तौकीर रजा की अहम भूमिका है।

बरेली विवादः मौलाना तौकीर रजा गिरफ्तार, अब तक 8 लोग भेजे गए जेल, कुल 10 एफआईआर दर्ज
बरेली विवादः मौलाना तौकीर रजा गिरफ्तार, अब तक 8 लोग भेजे गए जेल, कुल 10 एफआईआर दर्ज फोटोः IANS

उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद आई लव मुहम्मद का बैनर लिए एकत्र हुई भीड़ और पुलिस में झड़प के बाद हुए हंगामे के मामले में पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा समेत 8 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस ने उपद्रव के मामले में अब तक 10 एफआईआर दर्ज की हैं और मामले में 39 लोगों को हिरासत में लिया है।

Published: undefined

बरेली पुलिस ने शनिवार को इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा को गिरफ्तार किया और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। डीआईजी अजय साहनी ने बताया कि मामले में तौकीर रजा की भूमिका को देखते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उन्होंने कहा कि अभी तक सामने आए तख्तों के आधार पर पता चला है कि इसमें तौकीर रजा की अहम भूमिका है। उनकी तरफ से एक हफ्ते पहले धरना प्रदर्शन की सूचना थी। पुलिस लगातार तौकीर रजा से संपर्क में रही।

Published: undefined

डीआईजी के अनुसार, हंगामे को लेकर तौकीर रजा के संगठन के कुछ लोगों का नाम भी सामने आया है। उनके खिलाफ कुछ सबूत भी हैं। इन लोगों के नाम एफआईआर में भी दर्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की घटना के संबंध में अब तक कुल 10 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। डीआईजी ने यह भी बताया कि घटनास्थल से हथियार, खाली खोखे, कुछ बोतलें और घटना में इस्तेमाल की गई अन्य सामग्री बरामद की गई है। कुल 22 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और उनका इलाज चल रहा है।

Published: undefined

बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जुमे की नमाज के बाद कुछ जगहों पर हिंसक प्रदर्शन किया गया। हम पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि इस मामले में कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। एफआईआर को लेकर एसएसपी ने बताया कि घटनाओं को लेकर थाना कोतवाली में 5 एफआईआर दर्ज की गई हैं, जबकि थाना बारादरी में दो और किला, प्रेम नगर और कैंट पुलिस थानों में एक-एक एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि कुल 8 अपराधियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। इसमें मौलाना तौकीर रजा भी शामिल हैं। कोर्ट के आदेश के बाद सभी 8 आरोपियों को जेल में भेजा गया है।

Published: undefined

तौकीर रजा ने 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर विवाद को लेकर धरना प्रदर्शन का ऐलान किया था। हालांकि, पुलिस से अनुमति न मिलने पर उसे स्थगित कर दिया गया था। इसके बावजूद शुक्रवार को बरेली में जुमे की नमाज के बाद बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग उनके घर के बाहर एकत्र हो गए और प्रदर्शन और नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शन के बीच पुलिस से झड़प के बीच पथराव होने से स्थिति बिगड़ गई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए बल का प्रयोग किया और कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined