महाराष्ट्र के बीड में सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड के मुख्य आरोपी वाल्मिक कराड के मंगलवार को सरेंडर करने पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के नेता जितेंद्र आव्हाड ने दावा किया कि उसके आत्मसमर्पण करने की 'सेटिंग' पहले ही हो चुकी थी। जितेंद्र आव्हाड ने कहा, "मैंने पहले कहा था कि वह आत्मसमर्पण करेंगे। पहले ही इसकी सेटिंग हो गई थी। यह सब पहले ही सेट हो गया था। कराड फिरौती की बात कर रहे हैं, लेकिन कह रहे हैं कि हत्या नहीं की। इस केस से जुड़े अधिकारियों ने उसकी मदद की, क्योंकि उसका पिता कैबिनेट में बैठा है।"
Published: undefined
उन्होंने दावा किया कि जो हो रहा था, उससे साफ था कि आगे क्या होगा। इसलिए मैंने पहले ही ट्वीट कर दिया था कि वह पुणे में आत्मसमर्पण करेगा। इससे पहले जितेंद्र आव्हाड ने एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि वाल्मिक कराड आत्मसमर्पण करेगा। उन्होंने एक्स पर लिखा था, "उनके करीबियों से पता चला है कि वाल्मिक कराड आज पुलिस के सामने सरेंडर कर देंगे। मैं यह जानकारी इसलिए दे रहा हूं क्योंकि उसके खुद को पुलिस के हवाले करने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी।"
Published: undefined
एनसीपी (एसपी) नेता जितेंद्र आव्हाड ने आगे कहा, "उस पर हत्या का मामला दर्ज नहीं होगा, क्योंकि उसका पिता कैबिनेट में बैठा है। रामकृष्ण बांगर को क्यों नहीं बुलाया जा रहा है? उनके घमंड को दिखाने के लिए मैं चैट सार्वजनिक कर रहा हूं।" उन्होंने कहा,"संतोष देशमुख बीजेपी के थे, हमारे दल के नहीं। लेकिन इंसानियत को जिंदा रखने के लिए हम लड़ रहे हैं। शरद पवार कभी उसका इस्तीफा ले लेते, लेकिन मैंने मूर्खता में ऐसा नहीं होने दिया।"
Published: undefined
वाल्मिक कराड की महाराष्ट्र कैबिनेट के मंत्री एवं एनसीपी नेता धनंजय मुंडे से करीबी पर जितेंद्र आव्हाड ने कहा, "उनके बीच बहुत खतरनाक संबंध हैं। उनकी संपत्ति देखें। अब तक किसी मंत्री पर इतने बड़े और गंभीर आरोप नहीं लगे हैं। मृतक संतोष देशमुख को सरकारी वकील उनके परिवार की सहमति से दिया जाना चाहिए। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से अनुरोध है कि वह पिछले दो-तीन सालों में हुई हत्याओं की जांच करें। लोगों को बुलाकर पूछताछ करें, पता चलेगा कि किसने किसकी जमीन कब्जाई या हत्या की।"
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined