हालात

खट्टर की महापंचायत से पहले पुलिस-किसानों में भिड़ंत, आंसू गैस के गोले दागे, सुरजेवाला बोले- ढोंग कीजिए बंद

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को किसानों के विराध का सामना करना पड़ रहा है। करनाल जिले के कैमला गांव में खट्टर की किसान महापंचायत से पहले किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे गए हैं।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

दिल्ली की अलग-अलग बॉर्डर पर कड़ाके की ठंड में बैठे किसानों को 45 दिन से ज्यादा हो गए हैं। किसानों की मांग है कि सरकार तीन नए कृषि कानून को निरस्त कर दे। किसानों और सरकारों के बीत किसान विरोध प्रदर्शन को लेकर आठ राउंड की बातचीत हो चुकी है। लेकिन उसमें कोई ठोस हल नहीं निकला है। इस बीच आज हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में किसान महापंचायत बुलाई थी। जिसका विरोध करने के लिए हजारों की संख्या में किसान पहुंचे थे। हजारों की संख्या में किसान को देखकर प्रशासन का हाथ पैर फूल गए। पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने की कोशिश की लेकिन किसान नहीं माने। पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों पर ठंडे पानी की बौछार और आंसू गैस के गोले दागे। जिसके बाद वहां की स्थिति तवानपूर्ण बनी हुई है।

Published: 10 Jan 2021, 1:58 PM IST

इस बीच कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सीएम मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है, "मा. मनोहर लाल जी, करनाल के कैमला गांव में किसान महापंचायत का ढोंग बंद कीजिए। अन्नदाताओं की संवेदनाओं और भावनाओं से खिलवाड़ करके क़ानून व्यवस्था बिगाड़ने की साज़िश बंद करिए। संवाद ही करना है तो पिछले 46 दिनों से सीमाओं पर धरना दे रहे अन्नदाता से कीजिए"

Published: 10 Jan 2021, 1:58 PM IST

वहीं पंकज पुनिया ने कहा कि हरियाणा में करनाल के कैमला गांव में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसान पंचायत रखी थी जिस का विरोध कर रहे किसानों पर बीजेपी के लोगों ने लाठी चलाईं। बीजेपी का घिनौना चेहरा अब सामने है।

Published: 10 Jan 2021, 1:58 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 10 Jan 2021, 1:58 PM IST

  • बड़ी खबर LIVE: दिल्ली में कल से सभी सरकारी और निजी संस्थानों में 50% वर्क फ्रॉम होम जरुरी, नहीं तो लगेगा जुर्माना

  • ,
  • अर्थतंत्र की खबरें: सोने की चमक बढ़ी, चांदी का दाम 2 लाख रुपए के करीब और शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट

  • ,
  • सुरक्षा चिंताओं को लेकर ढाका में भारत का वीजा ऑफिस बंद, विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेशी उच्चायुक्त को किया तलब

  • ,
  • खेल: गिल को पूर्व कोच बांगड़ ने दी महत्वपूर्ण सलाह और टी20 विश्व कप में नहीं खेल पाएंगे जो बर्न्स

  • ,
  • वायु प्रदूषण: दिल्ली में कल से सभी सरकारी और निजी संस्थानों में 50% वर्क फ्रॉम होम जरुरी, नहीं तो लगेगा जुर्माना