हालात

CWC की बैठक से पहले बिहार कांग्रेस अध्यक्ष का BJP-JDU पर हमला, बोले- एनडीए को राज्य से देंगे विदाई

सीडब्ल्यूसी की बैठक 24 सितंबर को पटना में होने वाली है। बिहार में चुनाव से ठीक पहले होने वाली कांग्रेस की इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है। इस बैठक में देश-प्रदेश के मुद्दों, वोट चोरी के षड्यंत्रों, मंहगाई और अमेरिकी टैरिफ जैसे विषयों पर चर्चा होगी।

CWC की बैठक से पहले बिहार कांग्रेस अध्यक्ष का BJP-JDU पर हमला, बोले- एनडीए को राज्य से देंगे विदाई
CWC की बैठक से पहले बिहार कांग्रेस अध्यक्ष का BJP-JDU पर हमला, बोले- एनडीए को राज्य से देंगे विदाई फोटोः सोशल मीडिया

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस कार्यसमति की बैठक 24 सितंबर को पटना के सदाकत आश्रम में होने वाली है, जिसकी तैयारी जोरशोर से चल रही है। सीडब्ल्यूसी की बैठक से ठीक पहले बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम ने मंगलवार को सत्ता पक्ष पर निशाना साधा और दावा किया कि आगामी चुनाव में बिहार के अंदर एनडीए की सरकार नहीं बनेगी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 1947 में आजादी के बाद लगातार सीडब्ल्यूसी की बैठक होती रही है। गुजरात में हुई और अब बिहार में हो रही है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी (एआईसीसी) की नीति निर्धारक कमेटी, जिसमें राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और आज के मुद्दों पर चर्चा होती है।

Published: undefined

राजेश राम ने सदाकत आश्रम के ऐतिहासिक महत्व पर जोर देते हुए कहा, "1921 में यहां भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत हुई थी। महात्मा गांधी और पंडित जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में सत्याग्रह की कड़ी चंपारण से जुड़ी है।" उन्होंने बताया, "यह विस्तारित बैठक है, जिसमें सभी राज्यों के जिला-प्रदेश अध्यक्ष और विशेष आमंत्रित नेता शामिल होंगे। देश के मुद्दे, बिहार के मुद्दे और अंतरराष्ट्रीय फैसले लिए जाएंगे। वोट चोरी के षड्यंत्र, आर्थिक मसौदे और राजनीतिक मसौदे पर बात होगी। ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ से भारत की आर्थिक स्थिति कमजोर हो रही है, इस पर भी चर्चा होगी।"

Published: undefined

राजेश राम ने कहा, "यह बैठक चंपारण के सत्याग्रह से प्रेरित है, जो आजादी की दूसरी लड़ाई का प्रतीक बनेगी। हम बिहार में एनडीए समर्थित गठबंधन को विदाई देंगे। महागठबंधन मजबूत है, सीट बंटवारे पर सहमति बन चुकी है।" उन्होंने प्रियंका गांधी के 26 सितंबर को मोतिहारी में होने वाली पहली चुनावी रैली का जिक्र करते हुए कहा कि इससे युवाओं में नई ऊर्जा आएगी।

Published: undefined

बता दें की सीडब्ल्यूसी की बैठक 24 सितंबर को पटना में होने वाली है। बिहार में चुनाव से ठीक पहले होने वाली कांग्रेस की इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है। इस बैठक में देश-प्रदेश के मुद्दों, वोट चोरी के षड्यंत्रों, आर्थिक मसौदे और अंतरराष्ट्रीय टैरिफ जैसे विषयों पर चर्चा होगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत सभी प्रमुख नेता इस बैठक में शामिल होंगे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: उत्तराखंड में बड़ा हादसा, THDC हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट टनल के अंदर दो लोको ट्रेनों की टक्कर, 60 घायल

  • ,
  • दिल्ली एयरपोर्ट पर घने कोहरे का कहर! 148 फ्लाइट्स रद्द, 150 से ज्यादा उड़ानें लेट, इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी

  • ,
  • पुस्तकालय एक, एक ही दिन अलग-अलग दो बार उद्घाटन! फरीदाबाद में BJP नेताओं अनोखा कारनामा, क्या है पूरा मामला

  • ,
  • पाकिस्तान: अडियाला जेल के बाहर फिर धरने पर इमरान खान की बहनें, कोर्ट के आदेश के बावजूद नहीं मिली मुलाकात की इजाजत

  • ,
  • नए साल की पूर्व संध्या पर स्विगी-जोमैटो-ब्लिंकइट डिलीवरी हो सकता है प्रभावित, गिग वर्कर्स ने की राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा