हालात

पटना में CWC की बैठक से पहले जयराम रमेश ने 1940 की कार्य समिति की बैठक का किया उल्लेख, RSS पर कसा तंज!

जयराम रमेश ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का नाम लिए बैगर कहा कि जिस संस्था ने संविधान का विरोध किया था वो अपना शताब्दी वर्ष मना रही है।

फोटोः विपिन
फोटोः विपिन 

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पटना में पार्टी कार्य समिति की बैठक से पहले बुधवार को 1940 में हुई कार्य समिति की उस बैठक का उल्लेख किया जिसमें स्वतंत्र भारत के संविधान को लेकर प्रतिबद्धता जताई गई थी।

जयराम रमेश ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो संगठन अब अपनी स्थापना एक शताब्दी वर्ष मना रहा है उसने संविधान का विरोध किया था। साल 1940 में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक बिहार के रामगढ़ में हुई थी जो अब झारखंड में है।

Published: undefined

जयराम रमेश ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, "विस्तारित कांग्रेस कार्य समिति की बैठक आज सुबह 10 बजे पटना में होगी। मार्च 1940 के मध्य में आयोजित अपने रामगढ़ सत्र में कार्य समिति ने अपना ऐतिहासिक प्रस्ताव पारित किया, जिसने पहली बार औपचारिक रूप से कांग्रेस को एक स्वतंत्र राष्ट्र और स्वतंत्र भारत के लिए संविधान बनाने और अंगीकार करने के लिए संविधान सभा के गठन का संकल्प लिया।"

उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का नाम लिए बैगर कहा कि जिस संस्था ने संविधान का विरोध किया था वो अपना शताब्दी वर्ष मना रही है।

Published: undefined

कांग्रेस नेता ने 'कांस्टीट्यूएंट असेंबली एंड और आवर डिमांड' नामक पुस्तक का उल्लेख किया जिसकी प्रस्तावना पंडित जवाहरलाल नेहरू ने लिखी थी।

उन्होंने कहा, "कार्य समिति की मार्च ,1940 की रामगढ़ बैठक के समय एक पुस्तक प्रकाशित हुई थी। यह जय गोपाल नारंग द्वारा लिखी गई थी और इसकी प्रस्तावना उस व्यक्ति द्वारा लिखी गई थी जो लगभग एक दशक तक ऐसी संविधान सभा का सबसे मजबूत समर्थक रहा था। यहां नेहरू की प्रस्तावना है।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • दिल्ली: शारदा इंस्टीट्यूट की 17 छात्राओं ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, फरार स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती की तलाश

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: लेह में पुलिस-छात्रों के बीच हिंसक झड़प, CRPF की गाड़ी फूंकी, सोनम वांगचुक के समर्थन में उतरे थे छात्र

  • ,
  • वोटर लिस्ट से नाम हटाने को लेकर चुनाव आयोग ने बदला नियम, राहुल बोले- ज्ञानेश जी, हमने चोरी पकड़ी तब आपको ताला लगाना याद आया

  • ,
  • लेह में बवाल: पुलिस-छात्रों के बीच झड़प, CRPF की गाड़ी फूंकी, BJP दफ्तर में लगाई आग, सोनम वांगचुक का कर रहे थे समर्थन

  • ,
  • सिख फॉर जस्टिस और गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ भारत सख्त, NIA ने दर्ज किया नया मामला