पश्चिम बंगाल में मालदा और मुर्शिदाबाद के बाद अब सिलीगुड़ी शहर में हिंसा भड़क उठी है। बताया जा रहा है कि सिलीगुड़ी नगर निगम के ज्योति नगर इलाके में दो पक्षों के बीच भिड़ंत हो गई, जिससे पूरे इलाके का माहौल गरमा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर भारी संख्या मे पुलिस बल के साथ पहुंचे।
Published: undefined
पुलिस बल स्थिति को नियंत्रित किया और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में तैनात हैं। पूरे इलाके में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई। इसमें कुछ लोगों को चोटें भी आई है। कई घरों में कांच की खिड़कियां टूट गई है।
Published: undefined
पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर ने कहा कि एक अफवाह की वजह से दो गुटों मे विवाद हुआ। दोनों पक्षों में पत्थरबाजी भी हुई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मोर्चा संभाला। लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने कि अपील की गई है।
गौरतलब है कि इससे पहले बंगाल में मालदा के मोथाबाडी और मुर्शिदाबाद शहर में हिंसा की घटनाएं हो चुकी है। मुर्शिदाबाद में तो अभी भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined