हालात

देश में कोरोना की डरावनी रफ्तार से सावधान! 24 घंटे में 13,216 नए केस मिले, 23 मरीजों की गई जान

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 13,216 नए केस सामने आए हैं और 23 मरीजों की मौत हो गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश में एक बार फिर तेजी से कोरोना वयरस का कहर बढ़ रहा है। बढ़ते मामलों ने जनता के साथ सरकारों की भी चिंताएं बढ़ा दी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 13,216 नए केस सामने आए हैं और 23 मरीजों की मौत हो गई।

Published: 18 Jun 2022, 9:43 AM IST

महाराष्ट्र में तेजी से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 4,165 नए मामले सामने आये और तीन संबंधित मौतें हुई। शनिवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार इन नए मामलों के जुड़ने से राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 79,27,862 हो गई है और मरने वालों की संख्या 1,47,883 हो गई है।

इस बीच राज्य भर में दिन के दौरान 3,047 रोगियों को ठीक किया गया और उन्हें छुट्टी दे दी गई जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 77,58,230 हो गई। राज्य की रिकवरी दर काफी कम होकर 97.86 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.86 प्रतिशत हो गई। राज्य भर में अब तक 8,15,17,399 नमूनों का परीक्षण किया गया है और उनमें से 79,27,862 लोग सकारात्मक पाए गए हैं जो 9.73 प्रतिशत हैं।

बुलेटिन में कहा गया है कि वर्तमान में राज्य भर के विभिन्न अस्पतालों में 21,748 सक्रिय रोगियों का इलाज चल रहा है। बुलेटिन में कहा गया कि इस बीच, राज्य के मराठवाड़ा क्षेत्र से 19 कोराेना मामले सामने आए, जिनमें औरंगाबाद में 10, लातूर में छह, उस्मानाबाद जिले में दो और नांदेड़ जिले में एक मामला शामिल है।

Published: 18 Jun 2022, 9:43 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 18 Jun 2022, 9:43 AM IST

  • बड़ी खबर LIVE: भगदड़ मामले में RCB पर चलेगा आपराधिक मुकदमा, जांच रिपोर्ट पर कर्नाटक सरकार ने दी मंजूरी

  • ,
  • प्लेन क्रैशः AAIB ने पायलट की भूमिका बताने वाली खबरों को किया खारिज, अंतिम रिपोर्ट तक प्रतीक्षा करने की अपील की

  • ,
  • अर्थजगतः अमेरिका 150 से ज्यादा देशों पर एक समान टैरिफ लागू करेगा और भारतीय शेयर बाजार लुढ़का

  • ,
  • तेजस्वी ने 35 लाख वोटर के पते पर नहीं मिलने के आयोग के दावे को किया खारिज, BJP का प्रकोष्ठ बन जाने का लगाया आरोप

  • ,
  • खेल: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे रसेल और रिद्धिमान साहा बनेंगे कोच