हालात

कांग्रेस की चुनावी हार के लिए ‘पक्षपाती अंपायर’ निर्वाचन आयोग जिम्मेदारः राहुल गांधी

राहुल गांधी ने ‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत कांग्रेस के जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर के दौरान कहा कि बीजेपी को उसके ‘मुख्य गढ़’ गुजरात में हराना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अगर हम गुजरात में बीजेपी को हरा सकते हैं, तो उसे हर जगह हराया जा सकता है।

कांग्रेस की चुनावी हार के लिए ‘पक्षपाती अंपायर’ निर्वाचन आयोग जिम्मेदारः राहुल गांधी
कांग्रेस की चुनावी हार के लिए ‘पक्षपाती अंपायर’ निर्वाचन आयोग जिम्मेदारः राहुल गांधी फोटोः @INCIndia

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को गुजरात में पार्टी के जिला इकाई प्रमुखों को संबोधित करते हुए निर्वाचन आयोग पर ‘पक्षपाती’ होने का आरोप लगाया। कांग्रेस नेताओं का उत्साह बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि अगर हम गुजरात में बीजेपी को हरा सकते हैं, तो पार्टी को हर जगह हराया जा सकता है।’’

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ‘संगठन सृजन अभियान’ (पार्टी संगठन को मजबूत करने का अभियान) के तहत कांग्रेस के जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में अपने संबोधन के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को उसके ‘मुख्य गढ़’ गुजरात में हराना महत्वपूर्ण है। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन करते समय उनकी राय पर भी विचार किया जाएगा।

Published: undefined

कांग्रेस ने 2027 के राज्य विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आणंद शहर के पास एक रिसॉर्ट में जिला पार्टी कमेटियों के नवनियुक्त अध्यक्षों के लिए शिविर का आयोजन किया है। पार्टी के मिशन 2027 के लिए खाका तैयार करने के उद्देश्य से आयोजित इस शिविर का समापन 28 जुलाई को होगा। गुजरात कांग्रेस प्रमुख अमित चावड़ा ने बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि राहुल गांधी ने जिला अध्यक्षों का मागर्दशन किया और आश्वासन दिया कि नेतृत्व पूरी तरह से पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ है।

राजकोट जिला कांग्रेस प्रमुख राजदीपसिंह जडेजा ने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने हमसे लोगों से जुड़े मुद्दे उठाने को कहा। उन्होंने आश्वासन दिया कि विभिन्न चुनावों के लिए उम्मीदवारों के चयन से पहले शहर और जिला इकाई प्रमुखों से परामर्श किया जाएगा।’’ एक अन्य नेता ने कहा कि राहुल गांधी ने क्रिकेट की शब्दावली का इस्तेमाल करते हुए निर्वाचन आयोग पर ‘‘पक्षपाती अंपायर’ होने का आरोप लगाया, जिसके कारण कांग्रेस चुनाव हार रही है।

Published: undefined

कांग्रेस की सुरेंद्रनगर जिला इकाई के प्रमुख नौशाद सोलंकी ने कहा, ‘‘क्रिकेट में अगर आप बार-बार आउट हो जाते हैं, तो आप खुद पर शक करने लगते हैं। लेकिन फिर आपको एहसास होता है कि आप अपनी गलती की वजह से आउट नहीं हो रहे हैं। यह अंपायर है जो पक्षपाती है। राहुल जी ने यह बात कही और हमें भरोसा दिया। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि हम 2017 के गुजरात चुनाव निर्वाचन आयोग की संदिग्ध मतदाता सूची के कारण हारे थे।’’

सोलंकी ने कहा, ‘‘राहुल जी ने रेखांकित किया कि बीजेपी को उसके मुख्य गढ़ गुजरात में हराना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि पार्टी का मानना है कि हमें उत्तर प्रदेश, बिहार और कुछ अन्य राज्यों में (बीजेपी को हराने के लिए) कड़ी मेहनत करनी होगी। उन्होंने कहा कि अगर हम गुजरात में बीजेपी को हरा सकते हैं, तो पार्टी को हर जगह हराया जा सकता है।’’

Published: undefined

सुरेंद्रनगर जिला कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि एक अन्य उदाहरण में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने देश की तुलना एक मंदिर से की, जहां हर कोई आकर प्रार्थना कर सकता है, लेकिन बीजेपी-संघ यह नियंत्रित कर रहे हैं कि किसे क्या प्रसाद के रूप में मिलेगा। सोलंकी ने राहुल गांधी के हवाले से कहा, ‘‘वे (बीजेपी-आरएसएस) तय करते हैं कि अगर कोई अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग से आता है और अगर अडानी या अंबानी आते हैं तो क्या दिया जाना चाहिए।’’

बाद में अपराह्न करीब तीन बजे राहुल गांधी ने सहकारी क्षेत्र के नेताओं और डेरी किसानों के साथ चर्चा की, जो विभिन्न सहकारी दूध संघों या डेरियों के सदस्य हैं। यह बैठक हाल ही में उत्तर गुजरात के हिम्मतनगर शहर में साबर डेरी के बाहर किसानों द्वारा दूध खरीद मूल्य के मुद्दे पर आयोजित विरोध प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में आयोजित की जा रही है। इसके अलावा राहुल गांधी ने गुजरात के आनंद में गंभीरा पुल हादसे के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। 9 जुलाई 2025 को गंभीरा पुल गिरने से 20 लोगों की मौत हो गई थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined