हालात

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षा बलों का बड़ा एक्शन, आतंकी ठिकाने से 8 IED बरामद, दो वायरलेस सेट जब्त

अधिकारियों के मुताबिक, बरामद की गई विस्फोट सामग्री काफी जंग लगी हुई हालत में थी, जिससे पता चलता है कि दो दशक पहले आतंकवाद से मुक्त होने से पहले जब जिले में आतंकवादी सक्रिय थे तब इस ठिकाने का उपयोग किया जा रहा था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के एक गांव में सुरक्षाबलों ने रविवार को आतंकवादियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ कर वहां से आठ इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), दो वायरलेस सेट और कुछ गोला-बारूद बरामद किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक, बरामद की गई विस्फोट सामग्री काफी जंग लगी हुई हालत में थी, जिससे पता चलता है कि दो दशक पहले आतंकवाद से मुक्त होने से पहले जब जिले में आतंकवादी सक्रिय थे तब इस ठिकाने का उपयोग किया जा रहा था।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि सेना की सहायता से पुलिस ने राजौरी शहर से 30 किलोमीटर दूर थन्नामंडी इलाके के अजमताबाद गांव में तलाशी अभियान चलाया और ठिकाने का पता लगाया। अधिकारियों ने बताया कि एक आईईडी का वजन एक किलोग्राम था, जबकि बाकी सात का वजन आधा किलोग्राम था।

इसके अलावा आतंकी ठिकाने से एके-47 राइफल की तीन मैगजीन, 102 राउंड गोलियां, एक चार्जर और दो वायरलेस सेट जब्त किए गए।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined