तेलंगाना पुलिस ने आंध्र प्रदेश की पुलिस के साथ मिलकर हैदराबाद में बम विस्फोट की कोशिश को नाकाम किया गया है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की इस संयुक्त कार्रवाई में आईएसआईएस से जुड़े दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार भी किया गया है। इनमें से विजयनगरम से सिराज और हैदराबाद से समीर को अरेस्ट किया गया है। ये लोग कथित तौर पर हैदराबाद में डमी ब्लास्ट की योजना बना रहे थे।
Published: undefined
इस योजना के तहत सिराज ने विजयनगरम में विस्फोटक सामग्री हासिल किए। जानकारी के मुताबिक दोनों को सऊदी अरब में आईएसआईएस के मॉड्यूल से निर्देश मिले थे, जो इन्हें हैदराबाद में हमलों के लिए गाइड कर रहे थे। दोनों को कस्टडी में ले लिया गया है। तेलंगाना काउंटर इंटेलिजेंस और आंध्र प्रदेश इंटेलिजेंस के ज्वॉइंट ऑपरेशन में इन्हें अरेस्ट किया गया।
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर सहित कई राज्यों में बड़े पैमाने पर तलाशी ऑपरेशन शुरू किया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined