हालात

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बड़ी उछाल, 24 घंटे में 17 हजार से ज्यादा नए केस मिले, 47 मरीजों की गई जान

देश में दैनिक संक्रमण दर मामूली बढ़कर 3.69 प्रतिशत हो गई है, जबकि देश में साप्ताहिक संक्रमण दर भी इस समय 4.67 प्रतिशत है। साथ ही इसी अवधि में देशभर में कुल 4,64,919 परीक्षण किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 87.63 करोड़ से अधिक हो गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या में उछाल देखने को मिला है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकंड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 17,135 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले दिन 13,734 कोविड मामले दर्ज किए गए थे। इसी अवधि में देश में कोविड से और 47 मौतें होने की सूचना है, जिससे देशभर में वायरस से मरने वालों की संख्या 5,26,477 हो गई है।

Published: undefined

इस बीच, देश में सक्रिय मामले घटकर 1,37,057 हो गया है, जो देश में संक्रमण के कुल मामलों का 0.31 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 19,823 रोगियों के ठीक होने के बाद कुल संख्या 4,34,03,610 हो गई। नतीजतन, भारत में कोविड से उबरने की दर 98.49 प्रतिशत है।

Published: undefined

इस बीच, देश में दैनिक संक्रमण दर मामूली बढ़कर 3.69 प्रतिशत हो गई है, जबकि देश में साप्ताहिक संक्रमण दर भी इस समय 4.67 प्रतिशत है। साथ ही इसी अवधि में देशभर में कुल 4,64,919 परीक्षण किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 87.63 करोड़ से अधिक हो गई।

Published: undefined

बुधवार की सुबह तक भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 204.84 करोड़ से अधिक हो गया, जो 2,71,69,995 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया। इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत के बाद से 3.91 करोड़ से अधिक किशोरों को कोविड-19 जैब की पहली खुराक दी गई है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined