
बिहार के समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में कथित तौर पर शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसके पुत्र की आंख की रोशनी चली गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
Published: undefined
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि बुधवार को मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बखरी बुर्जुग निवासी बबलू साह की पत्नी राधा देवी ने थाना को सूचना दी कि जहरीले पदार्थ के सेवन से इलाज के दौरान 3 जनवरी को उसके ससुर की मौत हो गई और पति बबलू साह की आंख की रोशनी कम हो गई। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
थाना प्रभारी ने तत्काल इसकी सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी। इसके बाद, पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1, समस्तीपुर, अनुमंडल पदाधिकारी, समस्तीपुर एवं पुलिस, प्रशासनिक पदाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया।
Published: undefined
सदर एसडीपीओ-1 संजय कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़ित परिवार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच के लिए टीम गठित की गई है। जांच के क्रम में यह बात सामने आई है कि नए साल पर एक जनवरी की शाम गांव के अरविंद कुमार साह उर्फ बंठा से चार टेट्रा पैक शराब मंगवाई गई थी और पिता-पुत्र दोनों ने शराब पी।
Published: undefined
उन्होंने आगे कहा कि शराब पीने के बाद तबीयत बिगड़ने पर दोनों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। इलाज के क्रम में 3 जनवरी को बबलू साह के पिता बालेश्वर साह की मृत्यु हो गई। बाद में बिना पोस्टमार्टम शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। वैज्ञानिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच कर साक्ष्य संकलन करने की कार्रवाई की जा रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined