हालात

बिहार चुनावः महागठबंधन 28 अक्टूबर को जारी करेगा संयुक्त घोषणा, राहुल और तेजस्वी करेंगे साझा रैली

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी छठ पूजा के बाद 28 अक्टूबर को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपना प्रचार अभियान शुरू करेंगे।

महागठबंधन 28 अक्टूबर को जारी करेगा संयुक्त घोषणा, राहुल और तेजस्वी करेंगे साझा रैली
महागठबंधन 28 अक्टूबर को जारी करेगा संयुक्त घोषणा, राहुल और तेजस्वी करेंगे साझा रैली फोटोः सोशल मीडिया

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित होने के बाद एक और बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। चर्चा है कि बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन 28 अक्टूबर को पटना में संयुक्त घोषणापत्र जारी करेगा। घोषणापत्र को लेकर महागठबंधन के सभी घटक दलों की बनी कमेटी इसे अंतिम रूप देने में लगी है।

इसके अलावा, खबर है कि लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पहले चरण के मतदान से पहले और उसके बाद दूसरे चरण की सीटों के लिए संयुक्त रैलियों को संबोधित करेंगे। इनके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी छठ पूजा के बाद 28 अक्टूबर को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपना प्रचार अभियान शुरू करेंगे।

Published: undefined

इससे पहले गुरुवार को सुबह 11 बजे पटना में बिहार महागठबंधन की साझा प्रेसवार्ता आयोजित की गई, जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और सीपाआई (एमएल) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य सहित गठबंधन के तमाम साथी मौजूद रहे। अशोक गहलोत ने मीडिया को बताते हुए कहा कि बिहार में महागठबंधन का सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव होंगे। वहीं वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी डिप्टी सीएम के उम्मीदवार होंगे।

Published: undefined

अशोक गहलोत ने कहा कि सभी विपक्षी दल देश के हित में एकजुट हैं और मिलकर मजबूती से बिहार का चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हमने तो तेजस्वी यादव को अपना नेता घोषित कर दिया, लेकिन अमित शाह देश को बताएं कि एनडीए का सीएम उम्मीदवार कौन होगा। उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां शिंदे के नाम पर चुनाव लड़ा गया, लेकिन फडणवीस को मुख्यमंत्री बना दिया गया। अगर विपक्ष मिलकर लड़े तो बड़ी जीत संभव है।

Published: undefined

वहीं तेजस्वी यादव ने अशोक गहलोत को अपना अभिभावक बताते हुए अपना संबोधन शुरू किया। महागठबंधन के नेताओं का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि हमसे ज्यादा आप सबको इंतजार था कि महागठबंधन का मुख्यमंत्री कौन होगा। उन्होंने कहा कि हम महागठबंधन के लोग सिर्फ मुख्यमंत्री बनाने के लिए नहीं, बल्कि बिहार बनाने के लिए एकजुट हुए हैं। साथ ही तेजस्वी ने इस अवसर पर महागठबंधन के सभी शीर्ष नेताओं का आभार व्यक्त किया और जनता की उम्मीद पर खरा उतरने का भरोसा दिया।

Published: undefined

महागठबंधन की संयुक्त प्रेस वार्ता में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि बीजेपी ने जिस तरह हमारी पार्टी को तोड़ा, हमारे विधायक को खरीदा उस समय से हमने संकल्प लिया था कि जब तक बीजेपी को तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं...वो समय आ चुका है। हम मजबूती के साथ महागठबंधन के साथ रहकर बिहार में सरकार बनाएंगे और बीजेपी को बिहार से बाहर करेंगे। महागठबंधन मजबूत और एकजुट है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined