हालात

बिहार चुनाव: दुलारचंद हत्याकांड में JDU प्रत्याशी अनंत सिंह गिरफ्तार, दो समर्थक भी पकड़े गए

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मोकामा से जेडीयू उम्मीदवार अनंत कुमार सिंह को दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह गिरफ्तार।
जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह गिरफ्तार। 

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच पटना पुलिस ने शनिवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए मोकामा के दुलारचंद यादव हत्याकांड में पूर्व विधायक और जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह कार्रवाई पटना एसएसपी कार्तिकेय के. शर्मा के नेतृत्व में की।

जानकारी के अनुसार, एसएसपी की विशेष टीम ने बाढ़ स्थित कारगिल मार्केट में छापेमारी कर अनंत सिंह को हिरासत में लिया। पुलिस टीम उन्हें पूछताछ के लिए पटना लेकर आ रही है।

Published: undefined

दो समर्थक भी पुलिस की गिरफ्त में

पटना के एसएसपी कार्तिकेय के. शर्मा ने बताया कि अनंत सिंह के साथ दो समर्थक, रंजीत और मणिकांत ठाकुर को भी गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी ने कहा, “इन लोगों ने सरेंडर नहीं किया है, बल्कि पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है। तीनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा और रिमांड की मांग की जाएगी।”

Published: undefined

गिरफ्तारी पर पटना के डीएम का बयान

जेडीयू उम्मीदवार अनंत कुमार सिंह की गिरफ्तारी पर पटना के जिलाधिकारी डॉ. थियागराजन एस.एम. ने कहा, "स्थिति सामान्य है। कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जहां तक उनकी गिरफ्तारी के मामले की बात है, यह पुलिस का विषय है और पुलिस इसकी जांच कर रही है। जो भी व्यक्ति कानून का उल्लंघन करेगा या चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश करेगा, उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। चुनाव कानून के तहत उस पर सबसे सख्त कार्रवाई की जाएगी।"

Published: undefined

क्या है पूरा मामला?

यह मामला उस हिंसक झड़प से जुड़ा है जो गुरुवार को मोकामा में एनडीए प्रत्याशी अनंत सिंह और जनसुराज उम्मीदवार के समर्थकों के बीच हुई थी।

इस झड़प में जनसुराज समर्थक दुलारचंद यादव की मौत हो गई थी। शुरुआत में यह दावा किया गया था कि यादव की मौत गोली लगने से हुई, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उनकी मौत किसी वाहन से कुचलने की वजह से हुई थी।

Published: undefined

CID को सौंपी गई जांच

घटना की गंभीरता को देखते हुए बिहार पुलिस की सीआईडी (CID) को पूरे मामले की जांच सौंपी गई है। वहीं, चुनाव आयोग ने भी रिपोर्ट तलब की है और पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है।

Published: undefined

चुनाव से पहले हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारी

बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को और दूसरे चरण का 11 नवंबर को होना है। ऐसे में चुनाव से ठीक पहले अनंत सिंह जैसी हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारी ने मोकामा से लेकर पूरे राज्य की सियासत को गर्मा दिया है। पुलिस अब इस हत्याकांड में शामिल अन्य लोगों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined