
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच पटना पुलिस ने शनिवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए मोकामा के दुलारचंद यादव हत्याकांड में पूर्व विधायक और जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह कार्रवाई पटना एसएसपी कार्तिकेय के. शर्मा के नेतृत्व में की।
जानकारी के अनुसार, एसएसपी की विशेष टीम ने बाढ़ स्थित कारगिल मार्केट में छापेमारी कर अनंत सिंह को हिरासत में लिया। पुलिस टीम उन्हें पूछताछ के लिए पटना लेकर आ रही है।
Published: undefined
पटना के एसएसपी कार्तिकेय के. शर्मा ने बताया कि अनंत सिंह के साथ दो समर्थक, रंजीत और मणिकांत ठाकुर को भी गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी ने कहा, “इन लोगों ने सरेंडर नहीं किया है, बल्कि पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है। तीनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा और रिमांड की मांग की जाएगी।”
Published: undefined
जेडीयू उम्मीदवार अनंत कुमार सिंह की गिरफ्तारी पर पटना के जिलाधिकारी डॉ. थियागराजन एस.एम. ने कहा, "स्थिति सामान्य है। कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जहां तक उनकी गिरफ्तारी के मामले की बात है, यह पुलिस का विषय है और पुलिस इसकी जांच कर रही है। जो भी व्यक्ति कानून का उल्लंघन करेगा या चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश करेगा, उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। चुनाव कानून के तहत उस पर सबसे सख्त कार्रवाई की जाएगी।"
Published: undefined
यह मामला उस हिंसक झड़प से जुड़ा है जो गुरुवार को मोकामा में एनडीए प्रत्याशी अनंत सिंह और जनसुराज उम्मीदवार के समर्थकों के बीच हुई थी।
इस झड़प में जनसुराज समर्थक दुलारचंद यादव की मौत हो गई थी। शुरुआत में यह दावा किया गया था कि यादव की मौत गोली लगने से हुई, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उनकी मौत किसी वाहन से कुचलने की वजह से हुई थी।
Published: undefined
घटना की गंभीरता को देखते हुए बिहार पुलिस की सीआईडी (CID) को पूरे मामले की जांच सौंपी गई है। वहीं, चुनाव आयोग ने भी रिपोर्ट तलब की है और पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है।
Published: undefined
बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को और दूसरे चरण का 11 नवंबर को होना है। ऐसे में चुनाव से ठीक पहले अनंत सिंह जैसी हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारी ने मोकामा से लेकर पूरे राज्य की सियासत को गर्मा दिया है। पुलिस अब इस हत्याकांड में शामिल अन्य लोगों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined