
बिहार विधानसभा चुनाव की 14 नवंबर को मतगणना से एक दिन पहले गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने पटना स्थित अपने सरकारी आवास पर महागठबंधन नेताओं की एक बैठक बुलाई। इस बैठक में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी, सीपीआई (माले) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य और अन्य वरिष्ठ नेताओं सहित प्रमुख सहयोगी दल शामिल हुए। बैठक के बाद तेजस्वी ने कहा कि हम सभी को पूरा विश्वास है कि हम स्पष्ट बहुमत वाली सरकार बनाएंगे। लोगों ने बदलाव के लिए वोट दिया है। हम यह चुनाव जीत रहे हैं।
Published: undefined
इससे पहले आज, तेजस्वी यादव ने पार्टी के सभी उम्मीदवारों और जिला-स्तरीय पदाधिकारियों के साथ एक ऑनलाइन बैठक की, जिसमें मतगणना से संबंधित दिशा-निर्देशों और मतगणना प्रक्रिया की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा हुई। तेजस्वी ने कहा कि लोकतंत्र की जननी बिहार की न्यायप्रिय जनता और बिहार व संविधान प्रेमी सभी सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता उत्साह, उम्मीद व विश्वास के साथ सतर्क, सचेत, सावधान एवं किसी भी प्रकार के अनुचित असंवैधानिक कार्य से निपटने के लिए पूर्ण रूप से सक्षम, जागरूक और तैयार हैं। बिहार और बिहारी लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
Published: undefined
वहीं मतगणना से पहले आरजेडी ने मतों की गिनती में धांधली की आशंका जताते हुए गलत करने वालों को चेतावनी दी है। आरजेडी ने एक्स पर लिखा, पटना में बैठे कुछ वरीय पदाधिकारियों द्वारा जिला पदाधिकारियों को निर्देश दिया जा रहा है कि जहां भी आरजेडी का स्पष्ट बहुमत दिखाई दे, वहां काउंटिंग धीमा कर दिया जाए और जहां एनडीए की बढ़त दिखाई दे, वहां तुरंत रिजल्ट घोषित कर दिया जाए ताकि रिजल्ट में एनडीए को बढ़त दिखाकर गोदी मीडिया का मनोवैज्ञानिक दबाव बनाया जा सके। ऐसे पदाधिकारियों की पहचान कर ली गयी है। उन्हें चेतावनी है कि अपनी कार्यशैली सुधार लें अन्यथा हर प्रकार के कठोर दंड के लिए तैयार रहें।
Published: undefined
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 6 और 11 नवंबर को मतदान संपन्न हुआ है। इस बार राज्य में मतदान का रिकॉर्ड बना है। दोनों चरणों को मिलाकर इस बार 67 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। अब सभी 243 सीटों के लिए मतगणना 14 नवंबर को होगी। उसी शाम विजेता की घोषणा की जाएगी, जिसके साथ लगभग एक महीने से चल रही चुनाव की हलचल समाप्त हो जाएगी और प्रदेश को एक नई सरकार मिलेगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined