हालात

बिहार चुनाव: तेजस्वी यादव का NDA सरकार पर हमला, कहा- इस सरकार से नाराज और गुस्से में है बिहार की जनता

विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा, "बिहार की मौजूदा सरकार से जनता बेहद नाराज है और इस बार जनता परिवर्तन चाहती है, बदलाव चाहती है, नई सरकार और नया बिहार चाहती है।" ‎

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की एनडीए से नाराजगी की चर्चा के बीच विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी नाराजगी से उन्हें कोई मतलब नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की जनता वर्तमान सरकार से नाराज है और गुस्से में है।

Published: undefined

विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा, "बिहार की मौजूदा सरकार से जनता बेहद नाराज है और इस बार जनता परिवर्तन चाहती है, बदलाव चाहती है, नई सरकार और नया बिहार चाहती है।" ‎

‎उन्होंने कहा कि इस बार सभी लोग मिलकर इस सरकार को बदलने का काम करेंगे। ‎दरअसल, इससे पहले हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक कविता शेयर की है। इस कविता को लेकर उनकी नाराजगी की बात कही जा रही है। ‎ ‎

Published: undefined

माना जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इस कविता के जरिए अपनी पार्टी के लिए 15 सीटों की मांग की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "हो न्याय अगर तो आधा दो, यदि उसमें भी कोई बाधा हो तो दे दो केवल 15 ग्राम, रखो अपनी धरती तमाम, 'हम' वही खुशी से खाएंगे, परिजन पे असी ना उठाएंगे।" ‎ ‎

Published: undefined

इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में एनडीए से नाराजगी को नकारते हुए कहा कि एनडीए से कहीं कोई नाराजगी नहीं है। मैं सिर्फ अपना हक मांग रहा हूं। उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर हम लोग एनडीए के नेताओं से आग्रह कर रहे हैं। जिसके पास एक-दो विधायक हैं, वह खुद को बड़ा मानता है। हम अपमान का घूंट कब तक पीते रहेंगे?‎ ‎पिछले विधानसभा चुनाव में सात सीटें मिली थीं, चार पर चुनाव जीते थे। आज हम यही कह रहे हैं कि 60 प्रतिशत स्कोरिंग सीट लाए तो आठ सीट जीतकर आए, इसीलिए हम 15 सीट मांग रहे हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined