
बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी के नेता और ‘इंडिया’ गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीत गए हैं। तेजस्वी ने बेहद रोमांचक मुकाबले में बीजेपी उम्मीदवार सतीश कुमार को 14,532 मतों से पराजित किया। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, तेजस्वी यादव को कुल 1,18,597 वोट मिले, जबकि सतीश कुमार को 1,04,065 मत प्राप्त हुए। यहां निर्दलीय उम्मीदवार बलिराम सिंह 3,086 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
Published: undefined
तेजस्वी यादव पिछले 10 वर्षों से राघोपुर सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इससे पहले भी उन्होंने 2015 और 2020 दोनों विधानसभा चुनावों में सतीश कुमार को हराया था। लेकिन इस बार मुकाबला काफी रोचक रहा। सुबह मतगणना शुरू होने के बाद शुरुआती रुझानों में लगातार बढ़त बनाने के बाद तेजस्वी आखिर के कुछ राउंड में पिछड़ गए थे, लेकिन आखिरकार अंतिम राउंड में उन्होंने बढ़त बनाते हुए राघोपुर सीट ली।
Published: undefined
वहीं लालू यादव के बड़े बेटे और तेजस्वी के भाई तेज प्रताप यादव महुआ विधानसभा सीट से हार गए हैं। जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव महुआ विधानसभा सीट पर तीसरे स्थान पर रहे, जहां एलजेपी (राम विलास) के उम्मीदवार संजय कुमार सिंह ने आरजेडी के मुकेश कुमार रौशन को 44,997 मतों से हराकर जीत दर्ज की।
Published: undefined
निर्वाचन आयोग के अनुसार, विजेता संजय कुमार सिंह को 87,641 वोट मिले, जबकि रौशन को 42,644 मत प्राप्त हुए। वहीं तेज प्रताप को 35,703 वोट मिले। तेज प्रताप ने इसी साल मई में अपने पिता द्वारा आरजेडी से निष्कासित किए जाने के बाद जनशक्ति जनता दल नाम से नई राजनीतिक पार्टी बनाई थी। तेज प्रताप ने खुद महुआ से लड़ने के साथ ही कई सीटों पर जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवार खड़े किए थे। लेकिन पार्टी के बाकी उम्मीदवारों के साथ वह भी अपना चुनाव बुरी तरह हार गए हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined