हालात

बिहार चुनाव: 121 सीटों पर वोटिंग जारी, तेजस्वी यादव की मतदाताओं से अपील- 'सबसे पहले मतदान, बाकी सब काम बाद में'

बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बीच तेजस्वी यादव ने मतदाताओं से की अपील है। उन्होंने युवाओं, महिलाओं, किसानों और प्रवासियों से लोकतंत्र के हित में मतदान की अपील। उन्होंने कहा, "सबसे पहले मतदान, बाकी सब काम बाद में।"

मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव
मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव  फोटो: IANS

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार के मतदाताओं से मतदान को लेकर अपील की है। उन्होंने मतदान को लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव बताते हुए लोगों से कहा कि अपने अधिकार का प्रयोग हर हाल में करें, क्योंकि यही बिहार के भविष्य की दिशा तय करेगा।

Published: undefined

लोकतंत्र, संविधान और मानवीयता के हित में करें मतदान

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "सभी बिहार के भाग्य विधाताओं को मेरा प्रणाम। आज मतदान का महत्वपूर्ण दिन है। बिहार की आगे की नियति कैसी होगी, यह आपके द्वारा दबाया गया एक बटन तय करेगा। लोकतंत्र, संविधान और मानवीयता के हित हेतु आपका मतदान करना बहुत आवश्यक है।"

Published: undefined

युवाओं, महिलाओं, किसानों और प्रवासियों से की खास अपील

तेजस्वी यादव ने अपने संदेश में Gen-Z (पहली बार वोट देने वाले युवाओं), माताओं-बहनों, किसानों, व्यापारियों, प्रवासियों, छात्रों और मरीजों तक से मतदान में हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि बिहार की खुशहाली तभी संभव है जब हर नागरिक अपने मत का प्रयोग करेगा।

उन्होंने कहा, "बिहार का हाल ख़ुशहाल तभी होगा जब आप सब अपने मत का प्रयोग करेंगे। आपके मत का प्रयोग ही बिहार की उन्नति का सुयोग बनाएगा।"

Published: undefined

सबसे पहले मतदान, बाकी सब काम बाद में

तेजस्वी यादव ने अपने संदेश के आखिर में कहा, "सबसे पहले मतदान याद से, बाकी सब काम-काज बाद में!" उन्होंने कहा कि बिहार के उज्ज्वल भविष्य और मजबूत लोकतंत्र के लिए हर नागरिक को मतदान केंद्र तक जरूर जाना चाहिए।

Published: undefined

पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज (सोमवार) 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान हो रहा है। चुनाव आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह से ही कई इलाकों में मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। राज्यभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बिहार चुनाव: 'मतदान के बीच दानापुर समेत कई जगहों पर वोटर्स को वोट देने से रोका गया' विपक्ष ने निष्पक्षता पर उठाए सवाल

  • ,
  • Ind vs Aus: चौथे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं

  • ,
  • Bihar Phase 1 Election Live: भाजपाइयों की गुंडागर्दी शुरू, आरजेडी कार्यकर्ता को चाकू मारा, घरों में घुसकर पीट रही पुलिस- RJD

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: फर्जी पासपोर्ट मामले में आजम खान के बेटे को झटका, SC ने खारिज की याचिका, आपराधिक कार्यवाही जारी रहेगी

  • ,
  • ‘प्रधानमंत्री का झूठ सबसे मजबूत’, जयराम रमेश का तंज, बोले- सीमांचल और भागलपुर की जनता वोट से जवाब देगी