
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार के मतदाताओं से मतदान को लेकर अपील की है। उन्होंने मतदान को लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव बताते हुए लोगों से कहा कि अपने अधिकार का प्रयोग हर हाल में करें, क्योंकि यही बिहार के भविष्य की दिशा तय करेगा।
Published: undefined
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "सभी बिहार के भाग्य विधाताओं को मेरा प्रणाम। आज मतदान का महत्वपूर्ण दिन है। बिहार की आगे की नियति कैसी होगी, यह आपके द्वारा दबाया गया एक बटन तय करेगा। लोकतंत्र, संविधान और मानवीयता के हित हेतु आपका मतदान करना बहुत आवश्यक है।"
Published: undefined
तेजस्वी यादव ने अपने संदेश में Gen-Z (पहली बार वोट देने वाले युवाओं), माताओं-बहनों, किसानों, व्यापारियों, प्रवासियों, छात्रों और मरीजों तक से मतदान में हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि बिहार की खुशहाली तभी संभव है जब हर नागरिक अपने मत का प्रयोग करेगा।
उन्होंने कहा, "बिहार का हाल ख़ुशहाल तभी होगा जब आप सब अपने मत का प्रयोग करेंगे। आपके मत का प्रयोग ही बिहार की उन्नति का सुयोग बनाएगा।"
Published: undefined
तेजस्वी यादव ने अपने संदेश के आखिर में कहा, "सबसे पहले मतदान याद से, बाकी सब काम-काज बाद में!" उन्होंने कहा कि बिहार के उज्ज्वल भविष्य और मजबूत लोकतंत्र के लिए हर नागरिक को मतदान केंद्र तक जरूर जाना चाहिए।
Published: undefined
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज (सोमवार) 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान हो रहा है। चुनाव आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह से ही कई इलाकों में मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। राज्यभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined