
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद का एक पत्रकार के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है। पत्रकार ने जैसे ही 20 साल के काम के बारे में पूछा, बीजेपी नेता ने आपा खोते हुए पत्रकार का पहले हाथ मरोड़ा और फिर उसके साथ मारपीट करने लगे। इतना ही नहीं बीजेपी नेता के समर्थकों ने भी पत्रकार के साथ मारपीट की।
Published: undefined
कांग्रेस ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है। कांग्रेस ने एक्स पर कहा कि ये बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद हैं। पत्रकार ने पूछा:- 20 साल में मोदी-नीतीश की सरकार ने क्या काम किया? सवाल सुनते ही तारकिशोर प्रसाद नाराज हो गए, पत्रकार का हाथ मरोड़ने लगे और मारपीट की। ये है बीजेपी का 'जंगलराज'- जहां सवाल पूछना गुनाह है।
Published: undefined
आरजेडी ने भी तारकिशोर प्रसाद का ये वीडियो शेयर किया है। आरजेडी ने लिखा, भाजपाई पूर्व डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद से 20 साल से सत्ता में काबिज़ बीजेपी और नीतीश सरकार का काम पूछोगे तो मार ही तो खाओगे! सारी गलती पत्रकार महोदय की ही है! इतना नहीं पता कि मीडिया का बीजेपी से पैसे लेकर बीजेपी का गुणगान करना ही एकमात्र काम है? "सब चंगा सी" बोलते जाओ! 20 साल पहले की सरकार पर ही सारी पत्रकारिता झाड़ो और जेब भरते जाओ!
Published: undefined
जानकारी के अनुसार, कटिहार विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एक चुनावी कार्यक्रम में आए थे। तभी एक स्थानीय पत्रकार ने उनसे बीजेपी-जेडीयू की 20 साल की सत्ता में हुए काम पर सवाल पूछ दिया। इस पर भड़कते हुए तारकिशोर प्रसाद ने पत्रकार का हाथ मरोड़ा और मारपीट की। इसके बाद उनके साथ रहे लोगों ने भी पत्रकार के साथ मारपीट शुरू कर दी। इतने से काम नहीं चला तो तारकिशोर प्रसाद ने अपने अंगरक्षकों को पत्रकार को पकड़कर जेल में डालने का आदेश दे दिया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined