हालात

बिहारः खेसारी लाल का BJP-NDA पर तीखा हमला, कहा- विकास पर सवाल करो, तो ये 'मंदिर-मस्जिद' पर ले जाएंगे

खेसारी लाल यादव ने कहा कि मेरा भी मानना है कि राम मंदिर बनना जरूरी है, लेकिन क्या अस्पताल बनाना जरूरी नहीं है? क्या रोजगार जरूरी नहीं है? क्या शिक्षा जरूरी नहीं है? क्या हम नौकरियों के लिए ट्रम्प को वोट देंगे? लोगों ने आपको वोट दिया था।

खेसारी लाल का BJP-NDA पर तीखा हमला, कहा- विकास पर सवाल करो, तो ये 'मंदिर-मस्जिद' पर ले जाएंगे
खेसारी लाल का BJP-NDA पर तीखा हमला, कहा- विकास पर सवाल करो, तो ये 'मंदिर-मस्जिद' पर ले जाएंगे फोटोः सोशल मीडिया

भोजपुरी सुपरस्टार और बिहार चुनाव में छपरा से आरजेडी के नेता खेसारी लाल यादव ने एनडीए और बीजेपी पर तीखा हमला किया है। उन्होंने बीजेपी के स्टार पॉवर को लपेटते हुए बीजेपी-एनडीए पर विकास के मुद्दों से भागने का आरोप लगाया। खेसारी ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि अगर आप इनसे विकास के बारे में सवाल करेंगे, तो ये आपको 'मंदिर-मस्जिद' या 'सनातन' में ले जाएंगे, बकवास करेंगे और वहीं उलझाए रखेंगे।

न्यूज एजेंसी से खेसारी लाल यादव की इस बातचीत को एक सोशल मीडिया यूजर ने एक्स पर शेयर किया है। इसमें खेसारी ने राम मंदिर पर अपने विचार साफ करते हुए कहा कि मेरा भी मानना है कि राम मंदिर बनना जरूरी है, लेकिन क्या अस्पताल बनाना जरूरी नहीं है? क्या रोजगार जरूरी नहीं है? क्या शिक्षा जरूरी नहीं है? क्या हम नौकरियों के लिए ट्रम्प को वोट देंगे? लोगों ने आपको वोट दिया था।

Published: undefined

उन्होंने जोर देकर कहा कि मंदिर लोगों के भविष्य का निर्धारण नहीं कर सकते है। आप हर जगह मंदिर बनाइए, लेकिन क्या मंदिर हमारे बच्चों का भविष्य तय करेंगे? अगर मंदिर हमारे बच्चों का भविष्य तय करते हैं, तो मैं चाहूंगा कि आप बिहार में 200 मंदिर बनाओ और दिखाओ कि आपने कितने बच्चों का भविष्य तय किया है।

Published: undefined

आरजेडी नेता ने कहा कि भगवान हमारे दिल और भक्ति में बसते हैं, मंदिरों में तो बस मूर्ति होती है। सिर्फ मंदिर ही क्यों? तो सब कुछ बनाइए। सिर्फ मंदिर ही क्यों? ये लोग बदलते रहते हैं। अगर आप उनसे विकास के बारे में पूछोगे तो वे आपको 'मंदिर-मस्जिद' या 'सनातन' में ले जाएंगे, बकवास करेंगे और आपको वहीं व्यस्त रखेंगे...मैं किसी से नहीं डरता।

Published: undefined

खेसारी लाल ने एनडीए सरकार पर 20 साल से सत्ता में रहने के बावजूद औद्योगिक विकास नहीं करने और नफरत फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि लोगों को अभी रोजगार चाहिए और एनडीए कभी रोजगार की बात नहीं करता। वो हमेशा हिंदुत्व और सनातन धर्म, मंदिर-मस्जिद, भारत-पाकिस्तान की बात करता है। उन्होंने नफरत फैलने का कारण बेरोजगारी को बताया और कहा कि नफरत इसलिए फैलती है क्योंकि लोग बेकार बैठे हैं।

Published: undefined

खेसारी ने दावा किया कि 20 साल से बिहार में एनडीए की सरकार है और एक भी कारखाना नहीं लगा। उन्होंने बिहार के युवाओं के पलायन का दर्द बयान करते हुए कहा कि हमें घर से दूर जाने के लिए ट्रेनें मिलती हैं, लेकिन परिवार के साथ रहने वाली नौकरियां नहीं। खेसारी ने कहा कि हम पैसे नहीं मांग रहे। हमें काम दो। हम कमाएंगे और अपने बच्चों का पालन-पोषण करेंगे। लेकिन ये हमें कभी काम नहीं देते।

Published: undefined

खेसारी ने अंत में कहा कि इन नेताओं ने इतना जंगलराज बोल दिया कि आज भी बाहर के व्यापारी बिहार आने से आज भी डरते हैं। आपके हिसाब से आज तो जंगलराज नहीं है, तो अब तो बुला देते। ये कौन सा मंगलराज है। ये जीते जी आपको नरक देंगे और मरने के बाद गोरखपुर में स्वर्ग की सीढ़ी लगा देंगे। हर हर महादेव  करके जल जाओ। यही इनका फंडा है और उसी पर इनका चुनाव है। मत करिये.. मैं कहता हूं कि मुद्दों की बात कीजिए आप।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined