हालात

बिहारः लॉकडाउन में नौकरी और कारोबार खो चुके कई लोग सब्जी बेचने पर मजबूर, किसी तरह चला रहे जिंदगी

पूरे देश की तरह बिहार में लॉकडाउन में दुकानें बंद होने और व्यवसायों पर ताले लगने के कारण कई लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया। आवश्यक वस्तु होने के कारण सब्जी के प्रतिबंध से बाहर रहने की वजह से लोगों को इसी व्यवसाय में रोशनी की किरण दिखाई दी।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

कोरोना वायरस के कहर के पहले आमतौर पर सब्जी बेचने के व्यवसाय को लोग निर्धन वर्ग का काम मानते थे, लेकिन आज यही व्यवसाय कई परिवारों की गृहस्थी की गाड़ी खींचने में मुख्य भूमिका निभा रहा है, जिन्होंने पहले कभी यह काम नहीं किया। कोरोना के दौर में ऐसे कई लोग हैं जिनका व्यवसाय बंद है या नौकरी छूट गई है, वो लोग सब्जी बेचकर अपनी रोजी-रोटी का जुगाड़ कर रहे हैं।

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा कई तरह के एहतियाती कदम उठाए गए, जिसमें दुकानें बंद हो गईं और कई के व्यवसायों पर ताले लग गए। ऐसे में लोगों के सामने रोजी- रोटी का संकट पैदा हो गया। चूंकि, आवश्यक वस्तु होने के कारण सब्जी को प्रतिबंध से बाहर रखा गया तो लोगों को इसी व्यवसाय में रोशनी की किरण दिखाई दी।

बिहार की राजधानी पटना सहित आसपास के कई क्षेत्र हैं, जहां के हजारों परिवार मुसीबत के इस समय में सब्जियां बेचकर अपना गुजारा कर रहे हैं। पटना के दुल्हिन बाजार के रहने वाले रवि प्रकाश ऑटो चलाते थे, लेकिन बंदी के कारण ऑटो चलना बंद हो गए। अब रवि ठेले पर हरी सब्जी लिए घर-घर जाकर सब्जी बेच रहे हैं और अपने परिवार के लिए दो जून की रोटी जुटा रहे हैं।

इसी तरह वैशाली जिले के हाजीपुर के रहने वाले मुकुल राय पास के ही औद्योगिक इलाके में एक लोहे के काम से जुड़ी कंपनी में अस्थायी श्रमिक के रूप में कार्य करते थे। लॉकडाउन में कंपनी ने उसे काम से हटा दिया। 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन बढ़ाए जाने की घोषणा के बाद उन्होंने सब्जी का कारोबार शुरू किया। इसमें उसे अच्छा मुनाफा हो रहा है। मुकुल ने बताया कि कंपनी खुलने पर सोचेंगे कि ड्यूटी ज्वाइन करना है या नहीं।

पटना के राजा बजार के रहने वाले मनेर के प्रवीण अपने पिता के साथ समोसे की दुकान लगाते थे। बंदी में दुकान बंद हुई तो आय का जरिया ढूंढते हुए आलू बेचने लगे। वह होलसेलर के यहां से आलू खरीद कर घर के सामने बेचते हैं। इससे किसी तरह परिवार का गुजारा हो पा रहा है। हलवाई का काम करने वाले मनेर के ही मुकेश गोप भी इन दिनों सब्जी बेच रहे हैं। शादी-ब्याह और समारोह बंद होने के कारण उनके सामने रोजी-रोजगार का संकट उत्पन्न हो गया था। बताया कि सरकारी मदद के रूप में सिर्फ चावल ही मिलता है। सब्जी बेचकर दूसरी जरूरतें पूरी हो जाती हैं।

पटना के फ्रेजर रोड में रंजन पहले ठेला चलाते थे पर जब काम मिलना बंद हो गया तो सब्जी बेचने लगे। उन्होंने बताया कि आज वे आलू-प्याज की दुकान लगा रहे हैं। बिहार में ऐसे कई लोग हैं जो आज लॉकडाउन के कारण बेरोजगारी की स्थिति में सब्जियों के व्यवसाय से अपनी गृहस्थी चला रहे है, क्योंकि लोगों को इस संकट में यही एक सहारा नजर आ रहा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ने दिया इस्तीफा, प्रदर्शनकारियों का संसद भवन पर कब्जा, लगाई आग

  • ,
  • संजय कपूर की वसीयत पर विवाद! दिल्ली कोर्ट पहुंचे करिश्मा कपूर और बच्चे, 30,000 करोड़ी प्रॉपर्टी में मांगा हिस्सा

  • ,
  • नेपाल में बढ़ते हिंसा के बीच पीएम केपी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा, प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन में लगाई आग

  • ,
  • उपराष्ट्रपति चुनाव: सोनिया-राहुल-प्रियंका, खड़गे, राजनाथ सिंह और देवेगौड़ा समेत कई दिग्गज नेताओं ने डाला वोट

  • ,
  • Asia Cup 2025: अफगानिस्तान और हांगकांग खेलेंगे एशिया कप का पहला मैच, जानें भारत के मुकाबले का पूरा शिड्यूल, टाइम और चैनल