हालात

बिहार: नीतीश कुमार ने शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी का लिया जायजा, लाव-लश्कर के साथ पहुंचे गांधी मैदान

नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को प्रस्तावित है। निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने मंच पर अतिथियों के बैठने की व्यवस्था और अन्य उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली।

नीतीश कुमार ने शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी का लिया जायजा, लाव-लश्कर के साथ पहुंचे गांधी मैदान
नीतीश कुमार ने शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी का लिया जायजा, लाव-लश्कर के साथ पहुंचे गांधी मैदान फोटोः IANS

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिले प्रचंड बहुमत के बाद अब नई सरकार बनने की कवायद जारी है। नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में समारोह की तैयारी चल रही है। इस समारोह में खास लोगों के साथ-साथ आम जनता के जुटने की संभावना को देखते हुए उसी तरह की तैयारी की जा रही है। इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार की शाम गांधी मैदान पहुंचकर नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का निरीक्षण किया।

Published: undefined

नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को प्रस्तावित है। निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने मंच पर अतिथियों के बैठने की व्यवस्था और अन्य उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। अधिकारियों ने शपथ ग्रहण समारोह में अति विशिष्ट व्यक्तियों, नवनिर्वाचित विधायकों, वरिष्ठ नेताओं और बड़ी संख्या में पहुंचने वाले आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा एवं अन्य उपलब्ध कराई जाने वाली आवश्यक सुविधाओं के बारे में भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया।

Published: undefined

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री नितिन नबीन, और मंत्री संजय सरावगी के अलावा वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि गांधी मैदान में बनाया जा रहा मुख्य मंच का निर्माण वीवीआइपी सुरक्षा मानकों के आधार पर कराया जा रहा है। पंडाल, साउंड सिस्टम, और आसपास बैरिकेडिंग की भी पूरी तैयारी की जा रही है। मैदान को अलग-अलग प्रक्षेत्रों में बांटकर तैयारी की जा रही है जिससे भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो।

Published: undefined

बीजेपी का कहना है कि इस समारोह में आने के लिए सभी मतदाताओं को आमंत्रित किया जा रहा है, जिन्होंने एनडीए को अपार समर्थन दिया है। इस समारोह में दो से तीन लाख लोग पहुंचेंगे। बता दें कि बिहार चुनाव में बीजेपी ने 89 सीटों पर जीत दर्ज की। दूसरे नंबर पर नीतीश कुमार की जेडीयू 85 सीटों के साथ है। वहीं, चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति (रामविलास) 29 सीटों पर चुनाव लड़ी और 19 पर जीत दर्ज की, जो एनडीए में तीसरे नंबर की सबसे बड़ी पार्टी और पूरे बिहार में चौथे नंबर की पार्टी रही। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को पांच और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को चार सीटों पर जीत मिली है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined