लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिहार के दरभंगा पहुंचे। वह रोक के बावजूद अंबेडकर छात्रावास में आयोजित 'शिक्षा न्याय संवाद' कार्यक्रम में शामिल हुए और छात्रों को संबोधित किया।
राहुल गांधी ने कहा कि बिहार की पुलिस ने मुझे रोकने को कोशिश की, लेकिन रोक नहीं पाई। वो हमें इसलिए नहीं रोक पाई, क्योंकि मेरे पीछे युवाओं की शक्ति है। दुनिया की कोई ताकत मुझे रोक नहीं सकती।
Published: undefined
उन्होंने कहा कि जैसे ये हमें यहां आने से नहीं रोक पाए, वैसे ही आगे भी नहीं रोक पाएंगे। जब तक ये प्राइवेट संस्थानों में आरक्षण लागू नहीं करेंगे, तब तक हम आगे बढ़ते जाएंगे, लड़ते जाएंगे।
राहुल गांधी ने कहा कि हमारी तीन मांगें है:
• जातिगत जनगणना करवाई जाए
• प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में आरक्षण हो
• SC-ST सब-प्लान लागू किया जाए
Published: undefined
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने संसद में नरेंद्र मोदी से कहा कि आपको जातिगत जनगणना करानी होगी। हमने उनसे कहा कि आपको संविधान माथे से लगाना होगा। आखिर में जनता के दबाव से उन्हें जातिगत जनगणना कराने का फैसला करना पड़ा और संविधान को माथे से लगाना पड़ा।
उन्होंने कहा कि मगर वो लोकतंत्र, संविधान और जातिगत जनगणना के खिलाफ हैं। यहीं नहीं, वो देश की 90 फीसदी आबादी के खिलाफ हैं। ये अडानी-अंबानी की सरकार है, यह आपकी सरकार नहीं है।
Published: undefined
राहुल गांधी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपको गारंटी देता हूं, जैसे ही हमारी सरकार बिहार और केंद्र में आएगी, हम सबकुछ बदल देंगे और आपके लिए जो होना चाहिए, वो करके दिखाएंगे।
लोकसभा में नेता विपक्ष ने कहा कि बिहार की JDU-BJP सरकार ने प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को तबाह कर दिया है। छात्रों को सुविधाओं के नाम पर सिर्फ झूठ और जुमले परोसे जा रहे हैं।
Published: undefined
अंबेडकर छात्रावास पहुंचने से पहले राहुल गांधी को पुलिस-प्रशासन की ओर से रोकने की पूरी कोशिश की गई। लेकिन राहुल गांधी नहीं माने। वह पैदल ही अंबेडकर छात्रावास पहुंच गए। जब पुलिस ने उन्हें रोका तो राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में NDA की "डबल इंजन धोखेबाज सरकार" मुझे अंबेडकर हॉस्टल में दलित और पिछड़े छात्रों से बातचीत करने से रोक रही है।
राहुल गांधी ने पूछा कि संवाद कब से अपराध हो गया? नीतीश जी, आप किस बात से डर रहे हैं? क्या बिहार में शिक्षा और सामाजिक न्याय की स्थिति छुपाना चाहते हैं?
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined