पटना एम्स में आने वाले मरीजों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। पटना के रेजिडेंट डॉक्टरों ने गंभीर आरोप लगाते हुए अस्पताल की इलेक्टिव सेवाओं को 1 अगस्त 2025, यानी आज सुबह 9 बजे से अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की घोषणा की है। इसके साथ ही आपातकालीन सेवाएं भी शर्तों के साथ सीमित रूप में चलेंगी, ऐसा रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (RDA) ने एक बयान में कहा है।
आरोप है कि शिवहर से विधायक चेतन आनंद, उनकी पत्नी डॉ. आयुषी सिंह और उनके सुरक्षाकर्मियों अस्पताल परिसर में जबरन घुसे, डॉक्टरों और सुरक्षा कर्मियों के साथ मारपीट की, जान से मारने की धमकी दी साथ ही हथियार लहराए।
Published: undefined
आरडीए ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि विधायक चेतन आनंद और उनके साथ आए लोगों ने न सिर्फ सुरक्षा कर्मचारियों के साथ मारपीट की, बल्कि रेजिडेंट डॉक्टरों को भी धमकाया और अस्पताल के शांतिपूर्ण वातावरण को खतरे में डाला।
डॉक्टरों का कहना है कि यह घटना न केवल चिकित्सा पेशेवरों की गरिमा पर हमला है, बल्कि अस्पताल जैसी संवेदनशील जगह की सुरक्षा को भी चुनौती देती है।
डॉक्टरों ने प्रशासन और राज्य सरकार से इस घटना पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि जब तक आरोपियों के खिलाफ कानूनी और अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं होगी, तब तक सेवाएं बहाल नहीं की जाएंगी।
Published: undefined
AIIMS पटना के इलेक्टिव सेवाओं के ठप होने से सर्जरी, नियमित जांच, ओपीडी, और अन्य पूर्व-निर्धारित उपचार पर सीधा असर पड़ेगा। इमरजेंसी सेवाओं के भी सीमित होने से गंभीर मरीजों को तत्काल चिकित्सा सेवा मिलने में परेशानी हो सकती है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined