राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा ने चुनाव आयोग पर 'पक्षपात' करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव के बयानों का समर्थन करते हुए कहा कि राज्य में 'वोट चोरी' नहीं, दिनदहाड़े 'डकैती' हो रही है।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान शुक्रवार को राजद सांसद ने दावा किया, "एसआईआर प्रक्रिया के जरिए मतदाता सूची से दलित, पिछड़ा, अति-पिछड़ा, और अल्पसंख्यक समुदायों के वोटर्स के नाम हटाए जा रहे हैं, जिससे उनकी मतदान में भागीदारी प्रभावित हो सकती है।"
Published: undefined
उन्होंने कहा, "आयोग की तरफ से मांगे गए 11 दस्तावेजों को दे पाना सभी के लिए संभव नहीं है। बिहार से बाहर रहने वाले लोगों को कहा जा रहा है कि 25 दिन के भीतर दस्तावेज दाखिल कराएं। 25 दिन में क्या यह संभव है?"
मनोज झा ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने 'वोट चोरी' करने की महज छोटी-सी संज्ञा दी है, लेकिन इसे 'दिनदहाड़े डकैती' कहना चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि चुनाव आयोग को निष्पक्ष होना चाहिए। लेकिन, किसी के इशारे पर आयोग ने अपनी कार्यशैली को पूरी तरह से बदल लिया है।
Published: undefined
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर राजद सांसद ने कहा, "चुनावी साल में पीएम का बिहार आना स्वाभाविक है, लेकिन जनता चाहती है कि वह राज्य में बढ़ते अपराधों पर भी बोलें। पटना के एक अस्पताल में खुलेआम गोलीबारी की घटना हुई, जहां पांच लोग बिना चेहरा ढके गोलीबारी कर फरार हो गए।"
आरजेडी सांसद ने ऐसी घटनाओं को रोजमर्रा की समस्या बताया और इसके लिए जिम्मेदारी तय करने की मांग की।
Published: undefined
उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, "पार्टी गैर-भाजपा शासित राज्यों में अपराध होने पर तुरंत जांच कमेटी भेजती है, लेकिन बिहार के लिए दिल्ली से अब तक कोई कमेटी नहीं आई।" उन्होंने मांग की कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को बिहार की स्थिति पर ध्यान देना चाहिए और यहां भी कमेटी गठित करनी चाहिए।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined