बिहार में RJD नेता तेजस्वी यादव ने वोटर अधिकार यात्रा पर कहा कि ऐतिहासिक यात्रा हो रही है, बीजेपी और चुनाव आयोग की असलियत जनता के सामने उजागर हुई है।
Published: undefined
इससे पहले तेजस्वी यादव ने प्रेस से बात करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी से बड़ा झूठा आज तक कोई प्रधानमंत्री नहीं हुआ। समाज में जहर फैलाने और अफवाहें फैलाने में उनसे बेहतर कोई नहीं है। लेकिन ये बिहार की धरती है, हम लोकतंत्र और संविधान को नष्ट नहीं होने देंगे।
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी के कार्यकर्ताओं की तरह काम कर रही है। हमलोग ग्राउंड पर जा रहे हैं, वहां चुनाव आयोग की क्रेडिबिलिटी समाप्त हो चुकी है। लोगों के अधिकार को बचाने, वोट के अधिकार की रक्षा करने के लिए राहुल गांधी और हम सब मिलकर यह यात्रा कर रहे हैं।
Published: undefined
तेजस्वी यादव ने आगे एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बिहार की धरती है. लोकतंत्र की जननी है। सरकार इसे खत्म करना चाहती है. लेकिन, एक-एक बिहारी लोकतंत्र और संविधान को खत्म नहीं होने देगा। चुनाव आयोग बीजेपी के साथ है. जनता इनको छोड़ने वाली नहीं है।
Published: undefined
इसस पहले नवादा में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के एक रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने युवाओं से इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में राज्य से एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया था। उन्होंने कहा था, ‘‘बिहार में एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकना है। आगे जब भी लोकसभा चुनाव होगा, हम लोग राहुल गांधी जी को प्रधानमंत्री बनाएंगे।’’
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined