हालात

बिहार: तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, कहा- मैंने दो बार नीतीश कुमार को CM बनाया, 'सुशासन सरकार' एक ‘खटारा गाड़ी'

तेजस्वी यादव ने कहा कि जब रिटायरमेंट की उम्र 60 साल होती है तो बिहार को 75 साल का मुख्यमंत्री क्यों चाहिए? इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि जब सरकार 15 साल पुरानी गाड़ी चलाने की इजाजत नहीं देती तो बिहार को 25 साल पुराना मुख्यमंत्री क्यों मिलना चाहिए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बिहार में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की सरकार की तुलना ‘खटारा गाड़ी’ से की है।

पटना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जब रिटायरमेंट की उम्र 60 साल होती है तो बिहार को 75 साल का मुख्यमंत्री क्यों चाहिए? इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि जब सरकार 15 साल पुरानी गाड़ी चलाने की इजाजत नहीं देती तो बिहार को 25 साल पुराना मुख्यमंत्री क्यों मिलना चाहिए।

Published: undefined

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि एक ही ब्रांड का, एक ही बीज, एक ही खेत में जोतेंगे बीस साल तक तो जमीन भी बर्बाद कर देगा, फसल भी बर्बाद कर देगा। इसलिए अब समय आया है, खटारा गाड़ी नहीं, नई गाड़ी में तेज रफ्तार से बिहार को आगे लेकर चलना है। 

उन्होंने आगे कहा कि मंगलवार को नीतीश कमार ने विधानसभा में कहा था कि उन्होंने लालू यादव को मुख्यमंत्री बनाया है। लेकिन नीतीश कुमार को याद रखना चाहिए कि मैंने ही उन्हें (नीतीश कुमार) दो बार मुख्यमंत्री बनाया और उनकी पार्टी को बचाया। लालू जी ने तो बहुत कुछ किया है। 

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined