हालात

बिहार: अंगीठी के धुएं में दम घुटने से बुजुर्ग महिला समेत 3 लोगों की मौत, आप भी रहें सावधान!

कमरे का दरवाजा और खिड़की बंद थी, जिस कारण धुआं कमरे में फैल गया। दम घुटने से तीनों की मौत हो गई। परिजनों के अनुसार कमरे में धुआं भर गया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बिहार के गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सोना एक परिवार को भारी पड़ गया। रात को दम घुटने से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं।

पुलिस के मुताबिक, यह घटना जिले के वजीरगंज थाना अंतर्गत कुर्किहार स्थित गांव की है, जहां एक कमरे में सोए तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। मृतकों में दो मासूम बच्चे और एक महिला शामिल है। बताया जाता है कि ठंड से बचने के लिए गांगो मांझी की पत्नी मीना देवी (60) ने अपने नाती सुजीत कुमार (3) और नातिन अंशु कुमारी (5) के साथ घर के एक कमरे में मंगलवार को अंगीठी जलाकर सो गई।

Published: undefined

कमरे का दरवाजा और खिड़की बंद थी, जिस कारण धुआं कमरे में फैल गया। दम घुटने से तीनों की मौत हो गई। परिजनों के अनुसार कमरे में धुआं भर गया था। देर रात काम को लेकर दरवाजा खोला तो तीनों बेसुध हालत में थे। आशंका होने पर तीनों को उठाने की कोशिश की गई, लेकिन जब कोई हलचल नहीं हुई तो तीनों को लेकर स्थानीय अस्पताल में पहुंचे। चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

वजीरगंज के थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया तीनों की मौत का कारण अंगीठी के धुएं से दम घुटना बताया जा रहा है। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है।

Published: undefined

इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा है। पुलिस ने बंद कमरे में अंगीठी या फिर हीटर का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की है। कमरे की खिड़की खोलकर रखें। अगर कमरे में धुआं फैल जाए और घबराहट हो तो उठकर बाहर निकलें। कमरे का दरवाजा और खिड़की खोल दें।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined