बिहार के भोजपुर जिले के हरहंगी गांव में पिछले दो दिनों में करीब 20 कौओं की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गया है। हालांकि, अधिकारियों ने बर्ड फ्लू की आशंका से इनकार किया है।
भोजपुर के पशुपालन एवं मत्स्य अधिकारी डॉ. दिनकर दिवाकर ने इस असामान्य घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृत कौओं के शव गांव के बाहरी इलाके में एक सागौन के बागान में मिले हैं।
Published: undefined
डॉ. दिवाकर ने कहा, "हमने मृत कौओं के सैंपल एकत्र कर कोलकाता स्थित क्षेत्रीय रोग निदान प्रयोगशाला भेज दिए हैं। प्रारंभिक जांच में बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा) के कोई लक्षण नहीं मिले हैं।"
संभावित संक्रमण को रोकने के लिए अधिकारियों ने मृत पक्षियों को सुरक्षित रूप से गांव के पास ही दफना दिया है। हालांकि, इस घटना से स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ गई है और वे किसी संभावित संक्रमण को लेकर आशंकित हैं।
विशेषज्ञों के अनुसार, जिस क्षेत्र में कौओं की मौत हुई है, वहां से 4-5 किमी के दायरे में कोई भी पोल्ट्री फार्म नहीं है, जिससे बर्ड फ्लू फैलने की संभावना कम हो जाती है। फिर भी, पशुपालन विभाग की एक टीम ने मौके का दौरा किया और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है।x
Published: undefined
इसके पहले पिछले महीने 18 फरवरी को जहानाबाद जिले में भी दर्जनों कौओं की रहस्यमयी मौत हुई थी। जांच में यह पुष्टि हुई थी कि उन कौओं में एच5एन1 स्ट्रेन का एवियन इन्फ्लुएंजा (बर्ड फ्लू) था, जो बेहद संक्रामक होता है और मनुष्यों में भी फैल सकता है।
जहानाबाद में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद जिला प्रशासन ने तुरंत एहतियाती कदम उठाए और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी थी। इसके बाद से स्वास्थ्य और पशुपालन विभाग सतर्कता बढ़ा चुका है और लोगों से किसी भी पक्षी की असामान्य मौत की सूचना देने का आग्रह कर रहा है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined