संसद के चालू बजट सत्र के बीच आज बीजेपी ने अपने सभी सांसदों के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है। उधर, कांग्रेस पार्टी ने भी अपने सभी सांसदों को लिए लोकसभा में थ्री लाइन व्हिप जारी है और सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहने के लिए कहा है। दरअसल सरकार आज सदन में बजट को पास करा सकती है। यही वजह है कि बीजेपी ने अपने संसदों के लिए व्हिप जारी किया है।
खबरों के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी को इस बात की आशंका है कि सरकार बजट पर अब आगे चर्चा न कराकर गिलोटीन के जरिए इसे पास करा सकती है। गुरुवार को कांग्रेस के कुछ सांसदों ने कहा भी था कि सरकार चर्चा से भाग रही है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को बजट पेश किया था।
Published: undefined
अइए अब जानते हैं कि आखिर गिलोटिन क्या है, जिसके जरिए सरकार इस बजट को पास करा सकती है। दरअसल गिलोटिन एक संसदीय रणनीति का हिस्सा है। इसका प्रयोग किसी विधेयक को सदन में बिना किसी चर्चा के पारित करने के लिए किया जाता है। जब सरकार किसी विधेयक को जल्दी से जल्दी पारित करना चाहती है तब इसका प्रयोग करती है।
सरकार द्वारा पेश पेश किए गए बजट को लेकर विपक्ष लगातार हमले कर रहा है। सत्र का हर दिन हंगामेदार रहा है। ऐसे में इस बात की आशंका है कि सरकार गिलोटिन के जरिए इस बजट को पास कराने की तैयारी में है। खबरों के मुताबिक, यही वजह है कि विपक्ष ने सरकार को घेरने के लिए अपने सांसदों को तीन लाइन व्हिप जारी किया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined