हालात

कर्नाटक: उपचुनाव से पहले बीजेपी को झटका, सीएम कुमारस्वामी की पत्नी के खिलाफ खड़ा उम्मीदवार कांग्रेस में शामिल

कर्नाटक की रामनगर की विधानसभा सीट पर उपचुनाव के ठीक दो दिन पहले वहां चुनाव के लिए खड़े बीजेपी के उम्मीदवार एल चंद्रशेखर ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है। इस सीट पर मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी की पत्नी अनीता कुमारस्वामी लड़ रही हैं।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  कर्नाटक में उपचुनाव से पहले बीजेपी को झटका, कांग्रेस में शामिल हुआ उम्मीदवार

कर्नाटक में रामनगरा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी को करारा झटका लगा है। बीजेपी उम्मीदवार एल चंद्रशेखर ने वोट डाले जाने से महज दो दिन पहले ही कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है। इस सीट पर मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी की पत्नी अनीता कुमारस्वामी लड़ रही हैं।

चुनाव से दो दिन पहले एल चंद्रशेखर ने चुनाव से हटने का फैसला किया है। चंद्रशेखर कांग्रेस के एमएलसी सीएम लिंगप्पा के बेटे हैं। उन्होंने दो हफ्ते पहले ही बीजेपी शामिल हुए थे। उन्होंने बीजेपी नेताओं पर खुद को धोखा देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं में से किसी ने भी मेरे लिए कैंपेन करने की जहमत नहीं उठाई। मुझे लग रहा था, कि मैं इस उपचुनाव की लड़ाई में बलि का बकरा बनाया जा रहा हूं। उन्होंने इस फैसले के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है।

Published: undefined

बता दें कि एचडी कुमारस्वामी ने चन्नपटना और रामनगर से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी। नतीजे आने के बाद रामनगर विधानसभा से उन्होंने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद यहां उपचुनाव हो रहा है। कर्नाटक में 3 लोकसभा और 2 विधानसभा सीटों के लिए 3 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। उपचुनाव के नतीजे 6 नवंबर को आएंगे। इसमें शिवमोगा, बेल्लारी और मांड्या लोकसभा सीट शामिल हैं इसके अलावा रामनगर और जमखंडी की विधानसभा सीट शामिल हैं। प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन ने उपचुनाव में बीजेपी के खिलाफ एक साथ चुनाव लड़ने का निर्णय किया है। कांग्रेस ने बेल्लारी और जमखडी में अपना उम्मीदवार उतारा है तो वहीं जेडीएस के उम्मीदवार शिवमोगा, रामनगर और मांड्या में चुनाव मैदान में हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: कांग्रेस ने ओडिशा की 2 लोकसभा और विधानसभा की 8 सीट के लिए उम्मीदवार का ऐलान किया, देखें पूरी लिस्ट

  • ,
  • तारक मेहता... में सोढ़ी बन चुके गुरुचरण सिंह आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे, साथी कलाकारों ने ठीक होने की जताई उम्मीद

  • ,
  • BSP नेता आकाश आनंद ने आतंकवादियों से की BJP सरकार की तुलना, आचार संहिता समेत कई धाराओं में केस दर्ज

  • ,
  • बरनाला में किसानों और बेरोजगारों का जोरदार प्रदर्शन, वादे पूरे नहीं होने पर पूरे पंजाब में AAP के विरोध का ऐलान

  • ,
  • ओडिशा में BJP-BJD पर बरसे राहुल गांधी, बोले- मोदी-पटनायक में मिलीभगत, दोनों कुछ कॉर्पोरेट्स को पहुंचा रहे लाभ