कांग्रेस की असम इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष गौरव गोगोई ने भारतीय जनता पार्टी नीत राज्य सरकार की रविवार को आलोचना करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ मोर्चे को केवल ‘‘सत्ता, धन, भूमि और सिंडिकेट’’ की परवाह है।
Published: undefined
गोगोई ने आरोप लगाया कि राज्य की राजधानी गुवाहाटी में विनाशकारी बाढ़ और जलभराव ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है, जिसका मुख्य कारण सत्तारूढ़ पार्टी के करीबी मंत्रियों और लोगों द्वारा आर्द्रभूमि पर किया गया अतिक्रमण है।
गोगोई ने सुबह शिवसागर से नागांव तक 250 किलोमीटर लंबी यात्रा की शुरूआत की। यात्रा के दौरान हजारों समर्थकों के साथ उनका काफिला शाम को जोरहाट और गोलाघाट से गुजरेगा।
Published: undefined
उन्होंने शिवसागर शहर में ऐतिहासिक शिव दौल (मंदिर) के दर्शन करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह सरकार सत्ता, धन, भूमि हड़पने और सिंडिकेट में गहराई तक लिप्त है। गुवाहाटी के आम लोगों की जरूरतों के बजाय अनियोजित निर्माण, भूमि हड़पना और ठेकेदार केंद्रित फ्लाईओवर प्राथमिकता बन गए हैं।’’
असम की राजधानी में शुक्रवार को भारी बारिश के बाद लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। भारी बारिश के कारण लगभग सभी सड़कें और कई रिहायशी इलाके जलमग्न हो गए हैं। दो दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण सभी इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया है, जबकि कुछ जगहों पर तो इससे भी अधिक पानी भरा है।
गोगोई ने कहा, ‘‘गुवाहाटी में भाजपा की नीति धन और जमीन के लालच पर आधारित है। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा लंबे समय तक गुवाहाटी विकास मंत्री रहे। अब उनके करीबी सहयोगी मंत्री हैं लेकिन भाजपा के मंत्रियों को जल निकायों के संरक्षण और जल निकासी व्यवस्था मजबूत करने से ज्यादा अपने घर तक जाने वाली सड़क की चिंता है।’’
लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता ने आवास और शहरी मामलों के मंत्री जयंत मल्ला बरुआ के आवास का जिक्र किया, जहां तक कंक्रीट की सड़क बनाने के लिए कथित तौर पर अतिक्रमण किया गया है।
लोकसभा सदस्य ने कहा, ‘‘हम राज्य में एक-एक करके पूरे भ्रष्टाचार को उजागर करेंगे। गुवाहाटी के विकास संबंधी विभिन्न विभागों में व्याप्त भारी भ्रष्टाचार को भी आने वाले दिनों में उजागर किया जाएगा।’’
उन्होंने कहा कि असम में हाल में हुए पंचायत चुनावों में सभी विपक्षी दलों ने उम्मीदों से खराब प्रदर्शन किया।
Published: undefined
उन्होंने कहा, ‘‘सभी विपक्षी दलों को अपने-अपने प्रदर्शन की समीक्षा करनी चाहिए और कांग्रेस भी ऐसा कर रही है। विपक्षी दलों में कांग्रेस सबसे शक्तिशाली है। विपक्षी मोर्चे को मजबूत करने के लिए हमें कांग्रेस को मजबूत करना होगा।’’
इससे पहले दिन में गोगोई ने शिवसागर में वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात की और उनके साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। फिर उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान शहीद हुए पियोली फुकन की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की और शिव दौल में प्रार्थना की।
कांग्रेस के एक प्रवक्ता के अनुसार, ‘‘गोगोई शनिवार से सोमवार तक जोरहाट, शिवसागर, चराईदेव, गोलाघाट और नागांव जिलों के 18 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। वह आज आधी रात के आसपास नागांव पहुंचेंगे और रात वहीं रुकेंगे।’’
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined