समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत 20 मई 2024 को होने वाले मतदान में मतदाताओं से एसपी और विपक्षी दलों के समूह ‘इंडिया’ के प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने की अपील करते हुए कहा कि पिछले चार चरणों में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है।
Published: undefined
अखिलेश यादव ने एक बयान में आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘बीजेपी समाज में नफरत फैलाती है। भेदभाव करती है। बीजेपी लोगों को बांटने की राजनीति करती है। बीजेपी की गलत नीतियों से आज देश में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम पर है। आम जनता परेशान है। युवा बेरोजगार है।’’
Published: undefined
अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘बीजेपी ने दस साल की सरकार में लोगों के सामने संकट पैदा किया। आज हर वर्ग परेशान है। बीजेपी ने विकास को रोक दिया है। सपा सरकार में हुए विकास कार्यों को बर्बाद किया।’’ उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास विकास की कोई योजना नहीं है। इस सरकार ने भ्रष्टाचार किया। बजट को लूटा है। कहने को बीजेपी की डबल और ट्रिपल इंजन सरकार है लेकिन इन सबने बजट का बंदरबांट किया। बीजेपी ने हर स्तर पर लूट मचाई है।’’
Published: undefined
अखिलेश यादव ने कहा कि आज जनता के पास एक बार फिर मौका आया है जब वह अपनी परेशानियों से छुटकारा पा सकती है और उनका एक वोट बीजेपी की मनमानी पर चोट कर सकता है। उन्होंने अपील करते हुए कहा, ‘‘बीजेपी की नकारात्मक राजनीति के खिलाफ वोट कर समाज को जोड़ने, एकता भाईचारे, विकास, किसानों, नौजवानों, गरीबों के पक्ष में फैसले के लिए ‘इंडिया’ के प्रत्याशियों को जिताएं।’’
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined