हालात

बीजेपी हेमंत सोरेन की लोकप्रियता से भयभीत, इसीलिए वह उनके खिलाफ एक और ‘षड्यंत्र’ रच रही है: झामुमो

झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि उच्च न्यायालय ने पाया कि सोरेन के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है।

फोटो: PTI
फोटो: PTI 

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने आरोप लगाया कि बीजेपी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की लोकप्रियता से भयभीत है इसीलिए वह उनके खिलाफ एक और ‘‘षड्यंत्र’’ रच रही है।

झामुमो की यह प्रतिक्रिया प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कथित भूमि घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में सोरेन को जमानत देने के झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने के बाद आई है। झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि उच्च न्यायालय ने पाया कि सोरेन के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है।

उन्होंने सोमवार को कहा कि एजेंसी ने संभवत: बीजेपी के निर्देश पर उच्चतम न्यायालय का रुख किया है।

Published: undefined

पांडेय ने कहा, ‘‘हेमंत सोरेन का झारखंड में फिर से मुख्यमंत्री बनना बीजेपी को हजम नहीं हो रहा है। सोरेन की लोकप्रियता ने उन्हें डरा दिया है। विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने नयी साजिश रचनी शुरू कर दी है।’’

सोरेन को 28 जून को उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा कर दिया गया था। उन्हें चार जुलाई को मुख्यमंत्री चुना गया और सोमवार पांच जुलाई को उन्होंने विधानसभा में विश्वास मत हासिल किया।

ईडी द्वारा 31 जनवरी को गिरफ्तार किए जाने से कुछ समय पहले ही सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। झारखंड में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: दिल्ली में कल से सभी सरकारी और निजी संस्थानों में 50% वर्क फ्रॉम होम जरुरी, नहीं तो लगेगा जुर्माना

  • ,
  • चौथा टी20 मैच: लखनऊ में कोहरे की वजह से टॉस में देरी, अभी तक नहीं हो पाया टॉस, मैच पर संशय बरकरार

  • ,
  • बिहारः मुख्यमंत्री महिला योजना के तहत पुरुषों के खातों में भेजे 10-10 हजार रुपए, अब वसूली में जूझ रहे अधिकारी

  • ,
  • अर्थतंत्र की खबरें: सोने की चमक बढ़ी, चांदी का दाम 2 लाख रुपए के करीब और शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट

  • ,
  • सुरक्षा चिंताओं को लेकर ढाका में भारत का वीजा ऑफिस बंद, विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेशी उच्चायुक्त को किया तलब