छत्तीसगढ़ विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने शुक्रवार को बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि वह राज्य में केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर विपक्ष को डरा रही है। विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर सदन में जमकर हंगामा किया। सदन में हंगामे के बीच कार्यवाही एक बार स्थगित करनी पड़ी और कांग्रेस विधायकों को निलंबित भी किया गया, क्योंकि वे सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सदन में आसन के समक्ष आ गए थे।
Published: undefined
शुक्रवार को सदन की करवाई शुरू हुई तब कांग्रेस विधायकों ने प्रश्नकाल को बाधित किया और आरोप लगाया कि राज्य में विपक्ष को डराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। कांग्रेस के आरोप के बाद सदन में हंगामा हो गया। हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी। कार्यवाही फिर शुरू होने के बाद, कांग्रेस सदस्यों ने इस मुद्दे को एक बार फिर से उठाया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सदन के बीचों बीच आ गए। इसके बाद विधानसभा के नियमों के अनुसार उन्हें स्वतः निलंबित कर दिया गया।
Published: undefined
विधानसभा अध्यक्ष द्वारा उनके निलंबन की घोषणा के बाद, कांग्रेस सदस्य सदन से बाहर चले गए। इसके बाद कांग्रेस ने दिन भर के लिए विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया।विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने आरोप लगाया कि बीजेपी लोकतंत्र की हत्या कर रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की केंद्रीय एजेंसियों द्वारा जासूसी की जा रही है।
Published: undefined
महंत ने कहा कि बीजेपी कांग्रेस के निर्वाचित जिला पंचायत और जनपद पंचायत सदस्यों को डराने-धमकाने की कोशिश कर रही है जिससे कथित तौर पर जिला पंचायत और जनपद पंचायत निकायों के अध्यक्ष के चुनाव को प्रभावित किया जा सके। उन्होंने कहा, “हमने विधानसभा में यह मुद्दा उठाया है। हमने दिन भर के लिए विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया है।”
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined