हालात

चंडीगढ़ निगम चुनाव में BJP ने कर दिया खेल? बीजेपी की सरबजीत कौर बनीं मेयर, AAP ने काटा बवाल, लगाया धांधली का आरोप

बीजेपी की सर्बजीत कौर नई मेयर चुनी गई हैं। उन्हें 14 वोट मिले है। वहीं आम आदमी पार्टी को 13 वोट मिले। आम आदमी पार्टी का एक वोट खारिज कर दिया गया। इसके बाद सदन में हंगामा हो गया।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

चंडीगढ़ में कुर्सी की खींचतान जारी है। चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी को जीत मिली है। वहीं आम आदमी पार्टी ने मेयर चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है। बता दें कि बीजेपी की सर्बजीत कौर नई मेयर चुनी गई हैं। उन्हें 14 वोट मिले है। वहीं आम आदमी पार्टी को 13 वोट मिले। आम आदमी पार्टी का एक वोट खारिज कर दिया गया। इसके बाद सदन में हंगामा हो गया। सदन में आप की तरफ से खूब बवाल काटा गया। इसके बाद मेयर की कुर्सी के पीछे ही आम आदमी पार्टी के सभी पार्षद धरने पर बैठ गए हैं। डीसी विनय प्रताप सिंह को भी मौके पर रोक लिया गया है। नगर निगम के अंदर मार्शल बुलाए गए हैं, धक्का-मुक्की की भी खबर है।

Published: undefined

वहीं अब आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने मांग की है कि हाथ खड़े करवा कर वोट कर लिया जाए। दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

Published: undefined

बता दें कि चंडीगढ़ निकाय चुनाव के दौरान बीजेपी ने 12 सीटें जीती थीं। जबकि AAP के खाते में 14 सीटें आई थीं। कांग्रेस से निकाले जाने के बाद देवेंद्र सिंह बबला अपनी नवनिर्वाचित पार्षद पत्नी हरप्रीत कौर बबला के साथ बीजेपी में शामिल हो चुके हैं, जबकि बीजेपी की सांसद किरण खेर को भी एक वोट डालने का अधिकार है। इस तरह से बीजेपी के पास 14 वोट हो गए थे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: कांग्रेस ने ओडिशा की 2 लोकसभा और विधानसभा की 8 सीट के लिए उम्मीदवार का ऐलान किया, देखें पूरी लिस्ट

  • ,
  • तारक मेहता... में सोढ़ी बन चुके गुरुचरण सिंह आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे, साथी कलाकारों ने ठीक होने की जताई उम्मीद

  • ,
  • BSP नेता आकाश आनंद ने आतंकवादियों से की BJP सरकार की तुलना, आचार संहिता समेत कई धाराओं में केस दर्ज

  • ,
  • बरनाला में किसानों और बेरोजगारों का जोरदार प्रदर्शन, वादे पूरे नहीं होने पर पूरे पंजाब में AAP के विरोध का ऐलान

  • ,
  • ओडिशा में BJP-BJD पर बरसे राहुल गांधी, बोले- मोदी-पटनायक में मिलीभगत, दोनों कुछ कॉर्पोरेट्स को पहुंचा रहे लाभ