हालात

सत्ता के लिए संविधान का इस्तेमाल करती है बीजेपी, हासिल करते ही सम्मान करना भी भूल जाती है: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे लोग बुनियादी रूप से सांप्रदायिक होते हैं। यही वजह है कि वे धर्मनिरपेक्षता के कट्टर विरोधी हैं क्योंकि धर्मनिरपेक्षवाद हमें लोगों को करीब लाने, सौहार्द स्थापित करने और जियो एवं जीने दो का पाठ पढ़ाता है।

सत्ता के लिए संविधान का इस्तेमाल करती है बीजेपी, हासिल करते ही सम्मान करना भी भूल जाती है: अखिलेश यादव
सत्ता के लिए संविधान का इस्तेमाल करती है बीजेपी, हासिल करते ही सम्मान करना भी भूल जाती है: अखिलेश यादव फोटोः सोशल मीडिया

समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सत्ता हासिल करने के लिए संविधान का इस्तेमाल करती है, लेकिन जैसे ही वह सत्ता प्राप्त कर लेती है, संविधान का सम्मान करना भूल जाती है। उन्होंने कहा, “बीजेपी सत्ता में आने के लिए संविधान का इस्तेमाल करती है। वह सत्ता में आने तक संविधान की चर्चा करती है और इसका अनुपालन करने की बात करती है। लेकिन जैसे ही वह सत्ता प्राप्त कर लेती है, संविधान का सम्मान नहीं करती।”

Published: undefined

लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी के लोग बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर द्वारा दिए गए संविधान को बनाए रखने की कसम खाते हैं, लेकिन अपने कार्यों में कहीं भी संविधान के प्रति निष्ठा नहीं दिखाते। उन्होंने कहा कि उन्हें बीजेपी के बयानों में विरोधाभास दिखाई देता है।

Published: undefined

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “जो लोग समाजवाद के खिलाफ हैं, वे धर्मनिरपेक्ष लोगों के भी खिलाफ हैं। यह समाज में एक मौलिक लड़ाई है। यह मैं बनाम हम की लड़ाई है। समाज के उत्थान के लिए व्यक्ति को अपने व्यक्तिव का विलय करना पड़ता है जोकि आत्मकेंद्रित लोग कभी नहीं करते।” उन्होंने बीजेपी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे स्वार्थी लोग हर विचार और समाज एवं समाजवाद से जुड़े शब्द के खिलाफ हैं।

Published: undefined

अखिलेश यादव ने कहा, “यह नकारात्मक लोग अपनी सत्ता बनाए रखने के लिए समाज को कमजोर करते हैं क्योंकि इनका दबदबा तभी दिखाई देगा जब समाज कमजोर रहे। इसलिए ये हर उस चीज के खिलाफ हैं जो समाज को मजबूत करती हो।” यादव ने बिना किसी का नाम लिए कहा, “ऐसे लोग बुनियादी रूप से सांप्रदायिक होते हैं। यही वजह है कि वे धर्मनिरपेक्षता के कट्टर विरोधी हैं क्योंकि धर्मनिरपेक्षवाद हमें लोगों को करीब लाने की, सौहार्द स्थापित करने और जियो एवं जीने दो का पाठ पढ़ाता है।”

Published: undefined

अखिलेश यादव ने कहा कि एकाधिकार वाले लोग समाजवाद और धर्मनिरपेक्ष विचारों का विरोध करते हैं क्योंकि समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष होने के लिए एक बड़े दिल की जरूरत होती है, जबकि बिना ह्रदय वाले लोग हमेशा इसका विरोध करते हैं और करते रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ पीडीए (पिछड़ा दलित एवं अल्पसंख्यक) समुदाय के लोग साझा पीड़ा से पीड़ित हैं। पीडीए से हम सभी किसी ना किसी दर्द से जुड़े हैं और एक दूसरे से बंधे हैं।’’

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined